28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत

एटीएम कार्ड से हेराफरी के बाद अब एटीएम को उखाड़ने व काट कर रुपये निकालने में जुटे चोर बोधगया : एटीएम कार्ड से हेराफरी कर भोले-भाले लोगों के खाते से रुपये निकालने की घटनाओं के बाद अब चोरों ने एटीएम को उखाड़ने व उसे काट कर रुपये निकालने का धंधा शुरू कर दिया है. एटीएम […]

एटीएम कार्ड से हेराफरी के बाद अब एटीएम को उखाड़ने व काट कर रुपये निकालने में जुटे चोर
बोधगया : एटीएम कार्ड से हेराफरी कर भोले-भाले लोगों के खाते से रुपये निकालने की घटनाओं के बाद अब चोरों ने एटीएम को उखाड़ने व उसे काट कर रुपये निकालने का धंधा शुरू कर दिया है. एटीएम की सुरक्षा पर इस कारण सवाल भी खड़े होने लगे हैं और इससे परेशानी भी बढ़ने लगी है.
पिछले दिनों गया शहर के मधुसूदन कॉलोनी स्थित एसबीआइ के एटीएम को चोरों ने आधी रात को उखाड़ लिया. उसे चोरी की एक इनोवा गाड़ी पर लोड कर फरार होने में भी सफल हो गये. संयोग से उनकी गाड़ी बोधगया के धर्मारण्य के पास खराब हो गयी और उन्हें गाड़ी छोड़ कर भागना पड़ा. एटीएम में साढ़े 12 लाख रुपये थे.
दूसरी घटना मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के साथ हुई. यहां भी आधी रात को चोरों ने एटीएम को इलेक्ट्रिक कटर के माध्यम से काट कर रुपये निकालने का प्रयास किया. हालांकि, एटीएम में छेड़छाड़ किये जाने की सूचना बैंक के मुंबई ऑफिस को मिल गयी व इसकी सूचना बोधगया थाने तक बाइपास कर दी गयी. सूचना पर दौड़ी पुलिस की तत्परता के कारण चोर भाग गये और एटीएम में रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपये बच गये. पुलिस का मानना है कि पांच-10 मिनट देर हुई होती, तो रुपये निकालने में चोर सफल हो जाते.
सुरक्षा तंत्र को विकसित करने की जरूरत
एटीएम की सुरक्षा को लेकर किये गये उपायों को और पुख्ता करने की जरूरत महसूस होने लगी है. हालांकि, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरह एसबीआइ के एटीएम में भी छेड़छाड़ किये जाने पर अलर्ट की सुविधा बहाल है. इस संबंध में एसबीआइ के रीजनल मैनेजर मेवा आनंद ने बताया कि गया व जहानाबाद में एसबीआइ के 112 एटीएम काम कर रहे हैं.
लेकिन, इनमें से 45 एटीएम को एसबीआइ अपने स्तर से हैंडल कर रहा है व 67 एटीएम संबंधित एजेंसी के माध्यम से चलाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एसबीआइ द्वारा हैंडल किये जा रहे एटीएम में अलर्ट सिस्टम काम कर रहा है, जबकि एजेंसी के माध्यम से चल रहे एटीएम में सिस्टम डेवलप नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि अब संबंधित एजेंसी को भी अलर्ट सिस्टम लगाने का निर्देश दिया जायेगा. उधर, एटीएम की सुरक्षा पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर एटीएम की जांच भी की जाती है. संबंधित बैंकर्स को भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं. लेकिन, अब फिर से संबंधित थाना क्षेत्र के बैंक अफसरों को इससे संबंधित निर्देश दिये जायेंगे कि एटीएम को सुरक्षित रखने को लेकर किये जाने वाले उपायों को पुख्ता करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें