गया : आज मानव एक दूसरे के प्रति क्रोध, ईर्ष्या व नफरत की भावना से जल रहा है. उसे पता ही नहीं है कि उसका लक्ष्य क्या है. ऐसे में आज पूरे मानवता को प्रेम व भाईचारे की जरूरत है. और यह तभी हो सकता है जब इंसान को उसका लक्ष्य मालूम हो. उक्त बातें गुरुवार को नैली दुबहल में शुरू हुए दो दिवसीय संत समागम में संत निरंकारी मंडल के केंद्रीय प्रचारक संत विनोद कुमार खन्ना ने कहीं.
संत निरंकारी मंडल के द्वितीय संत समागम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संत पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु व भगवान बुद्ध की इस नगरी में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. सभी धर्म गुरुओं ने मानवता को इंसानियत का पाठ पढ़ाया है. हमें एक दूसरे के अंदर झांकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सद्गुरु माता सुदीक्षा के कारण आज देश के करोड़ों युवा निरंकारी आश्रम से जुड़ कर समाज सेवा कर रहे हैं.