गया : गया-पटना रेलखंड स्थित नियामतपुर हॉल्ट के निकट पलामू एक्सप्रेसट्रेन के यात्रियों ने बुधवार की सुबह जम कर हंगामा किया. गौरतलब है कि रेल ट्रैकों की मरम्मत के लिए हर रेलखंडों पर मेगा ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा है. मंगलवार की देर रात से ही गया-पटना रेलखंड पर मेगा ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक की मरम्मत की जा रही है.
इसी दौरान पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पटना जा रही थी लेकिन, मेगा ब्लॉक रहने के कारण उक्त ट्रेन को नियामतपुर हॉल्ट के पास ही रोक दिया गया. करीब दो घंटे तक ट्रेन नहीं खुली तो रेल यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलते गया की रेल पुलिस सहित अन्य स्टेशन के पुलिस मौके पर पहुंची और समझाया. रेल ट्रैक मरम्मत के नाम पर करीब दो घंटे से ट्रेन को रोक दिया गया. पूछने पर ड्राइवर व गार्ड ने बताया कि रेल ट्रैक पर काम हो रहा है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि रेलयात्रियों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया गया है. ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.