मानपुर (गया) : नातिन को नानी ने ही गला घोंट कर मार दिया और वह कोडरमा पहुंच गयी. वहां डैम में छलांग लगा दी. हालांकि, मछुआरों ने महिला को बचा लिया और कोचरा थाने पहुंचाया. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी नातिन की हत्या कर यहां आत्महत्या करने पहुंची है.
गांधी नगर कुम्हरटोली की रहनेवाली राजमणि देवी अपने यहां ही शिक्षिका बेटी खुशबू देवी व उसकी लड़की दिगेता कुमारी के साथ रहती थी. मकान के बाहरी हिस्से में दुकान है और ऊपर के तल्ले में उसके बेटा व बहू रहते हैं. उसने सोमवार को बेटी व बेटे के ऑफिस जाने के बाद अपनी नातिन की हत्या नीचे के कमरे में गला दबा कर कर दी