बोधगया : गया एयरपोर्ट के रास्ते विदेशों में सब्जियों व फलों के निर्यात की उम्मीद बढ़ गयी है व अगले पर्यटन सीजन यानी सितंबर-अक्तूबर से कार्गो सेवा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने व कस्टम व अन्य संबंधित विभागों से एनओसी लिये जाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
Advertisement
बोधगया : गया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी कार्गो सेवा
बोधगया : गया एयरपोर्ट के रास्ते विदेशों में सब्जियों व फलों के निर्यात की उम्मीद बढ़ गयी है व अगले पर्यटन सीजन यानी सितंबर-अक्तूबर से कार्गो सेवा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने व कस्टम व अन्य संबंधित विभागों से एनओसी लिये जाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बुधवार को गया एयरपोर्ट पर […]
बुधवार को गया एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा की संभावनाओं पर विचार-विमर्श को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें यह तय हुआ कि अगले पर्यटन सीजन से कार्गो सेवा बहाल कर दी जाये. इसके लिए अलग से भवन तैयार करने सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने पर भी विमर्श किया गया.
पहले चरण में इस बात पर बल दिया गया कि जिन देशों से विमान सेवा जारी है, वहां सब्जी व फल भेजे जाएं. साथ ही, उक्त देशों से भी यहां फल, सब्जी व फूलों का आयात किया जा सकता है. कार्गो सेवा बहाल होने पर गया से बैंकॉक, यंगून व मध्य एशिया के देशों में सब्जी व फल भेजे जा सकेंगे.
बैठक में यह कहा गया कि गया एयरपोर्ट के रास्ते कौन-कौन सी सब्जियों या फलों को दूसरे देशों में भेजा जा सकता है, इसकी सूची तैयार की जाये. इनमें जैविक खाद से तैयार सब्जियों को प्राथमिकता दिये जाने की बात कही गयी. कार्गो सेवा के तहत दिल्ली व कोलकाता को भी जोड़ा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि गया से सब्जियों को दूसरे देशों में भेजे जाने से किसानों को फायदा होगा व किसान नकदी खेती की ओर अग्रसर होंगे.
एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि कार्गो सेवा बहाल करने की सभी संभावनाएं पक्ष में हैं और इसके लिए कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर व औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अगले पर्यटन सीजन में इसे शुरू किया जा सकता है.
यह यात्री विमान के माध्यम से ही शुरू हो जायेगा. बैठक में सांसद हरि मांझी, सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप, टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, कार्गो सर्विस के चीफ ऑपरेटिंग अफसर बीके मेहरोत्रा सहित अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement