गया : खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहनेवाले एक व्यक्ति ने एसएसपी को आवेदन देकर अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि उनकी नाबालिग बच्ची का अपहरण व दुष्कर्म किये जाने के मामले में खिजरसराय कांड संख्या 308/18 दर्ज कराया गया है.
Advertisement
गया : अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग
गया : खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहनेवाले एक व्यक्ति ने एसएसपी को आवेदन देकर अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि उनकी नाबालिग बच्ची का अपहरण व दुष्कर्म किये जाने के मामले में खिजरसराय कांड संख्या 308/18 दर्ज […]
इस मामले में तेतारपुर गांव के नीरज कुमार व आनंद मोहन को आरोपित बनाया गया. लेकिन, पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है. बच्ची की बरामदगी भी पुलिस नहीं कर सकी है. अब आरोपित गांव के लोगों को लड़की से बात करा कर तरह-तरह की बातें करते हैं.
इधर आंती थाना क्षेत्र के एक गांव से एक परिजन ने एसएसपी के पास पहुंच कर बच्ची काे बरामद करने की गुहार लगायी है. परिजन ने दिये गये आवेदन में कहा है कि गांव के ही अमजद कुरैशी ने उनकी नाबालिग बच्ची का दिसंबर में अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया गया था.
लेकिन, अब तक पुलिसिया कार्रवाई सिफर ही है. अब अमजद कुरैशी फोन कर तरह-तरह की धमकी दे रहा है. परिजन ने एसएसपी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement