बोधगया : लारपुर गांव में सोमवार की रात करीब एक बजे ऑटो से बकरी चुराने पहुंचे चोर को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि ऑटो से भागते वक्त एक गड्ढे में फंस जाने की वजह से बकरी की चोरी करने गये चोर को लोगों ने पकड़ लिया.
वह विष्णुपद थाना क्षेत्र का रहनेवाला है व नाबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. आॅटो को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की रात की छापेमारी में विभिन्न ठिकानों से तीन वारंटियों को भी अरेस्ट किया गया व कोर्ट में पेश किया गया.