Advertisement
विश्व शांति की कामना के साथ काग्यू मोनलम चेन्मो संपन्न
बोधगया : विश्व शांति की कामना के साथ तेरगर मोनास्टरी के काग्युपा पवेलियन में आयोजित 36वां काग्यू मोनलम चेन्मो सोमवार को संपन्न हो गया. बीते 14 जनवरी को यहां पूजा शुरू की गयी थी व सोमवार की शाम को मारमे मोनलम के साथ पूजा का समापन हुआ. मारमे मोनलम में बौद्ध लामा व भिक्षुणियों ने […]
बोधगया : विश्व शांति की कामना के साथ तेरगर मोनास्टरी के काग्युपा पवेलियन में आयोजित 36वां काग्यू मोनलम चेन्मो सोमवार को संपन्न हो गया. बीते 14 जनवरी को यहां पूजा शुरू की गयी थी व सोमवार की शाम को मारमे मोनलम के साथ पूजा का समापन हुआ. मारमे मोनलम में बौद्ध लामा व भिक्षुणियों ने पारंपरिक नृत्य कर देवी-देवताओं को प्रसन्न करने की कोशिश की.
साथ ही, तिब्बत के महान संत मिलेरेपा की याद में मारमे मोनलम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी भिक्षु व भिक्षुणियों ने सामूहिक रूप से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की व मानव कल्याण के लिए अहिंसा व करुणा का अलख जगाने का संकल्प लिया. मारमे मोनलम के अवसर पर मगध आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी भी शामिल हुईं और कैंडल जला कर लामाओं के साथ विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
तेरगर मोनास्टरी के प्रभारी लामा कुंगा सोटोप ने बताया कि पूजा में काग्यू पंथ के विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु-भिक्षुणियों के साथ ही विभिन्न देशों के श्रद्धालु शामिल हुए. समापन के अवसर पर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी व धार्मिक ग्रंथों के साथ मंदिर की परिक्रमा की गयी. काग्यू मोनलम चेन्मो के समापन के साथ ही बोधगया में अब चहल-पहल में कमी आने लगी है व पूजा में शामिल हो रहे विदेशी श्रद्धालु व भिक्षु वापस लौटने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement