Advertisement
गया : वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई 30 राउंड फायरिंग, मुखिया पति के घर पर विपक्षी समर्थकों ने बरसायीं गोलियां
खिजरसराय : नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच करीब 30 राउंड फायरिंग हुई. इसमें सरेन पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी के पति रामजी बाबू के बगठीया स्थित घर पर गोली चलायी गयी. प्रतिरोध में बंडी गांव में रंजीत यादव के मकान के पास गोली चलायी गयी. बवाल की […]
खिजरसराय : नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच करीब 30 राउंड फायरिंग हुई. इसमें सरेन पंचायत के मुखिया प्रियंका कुमारी के पति रामजी बाबू के बगठीया स्थित घर पर गोली चलायी गयी. प्रतिरोध में बंडी गांव में रंजीत यादव के मकान के पास गोली चलायी गयी.
बवाल की शुरुआत बालू लदे एक ट्रेक्टर से रामजी बाबू द्वारा चालान मांगने से हुई. बताया जाता है कि ड्राइवर द्वारा चालान नहीं दिखाने पर ड्राइवर की पिटाई की गयी. रामजी बाबू ने खुद को बालू घाट का संवेदक बताया.
विरोध में सरेन पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बाल्की स्थान से देवी स्थान तक पीसीसी ढलाई का काम हथियार से लैस लोगों द्वारा रोक दिया गया. रामजी बाबू के आने पर कार्य शुरू होने की बात कहते हुए रंगदारी की मांग की गयी.
वार्ड सदस्य विजय पंडित ने इस मामले की सूचना मुखिया पति को दी, जिसके बाद रामजी बाबू ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्य को चालू करवा दिया. विरोध में रामजी बाबू के घर पर गोली बारी की गयी. इससे उत्तेजित होकर रामजी बाबू और उनके समर्थकों द्वारा रंजीत यादव के घर के पास गोली चलायी गयी.
गोलीबारी की इस घटना से सरेन के बगठिया और बंडी में दहशत का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी की इस घटना के पीछे फोन पर किये गये अभद्र भाषा के प्रयोग को मुख्य कारण बताया जा रहा है. इस मामले में सरेन मुखिया प्रियंका कुमारी के पति के अनुसार रंजीत यादव के कहने पर सरेन गांव के सुरेश यादव के पुत्र पप्पू कुमार और पंकज कुमार ने कार्य को रुकवाया.
तीन प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में स्थानीय थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी रामजी बाबू ने दर्ज करायी है. जिसमें बंडी के रंजीत कुमार, आरुणि कुमार, अवधेश कुमार, सिंधु कुमार और सरेन के पप्पू और पंकज पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं वार्ड सदस्य विजय पंडित द्वारा भी इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं रामवृक्ष यादव ने रामजी मुखिया संजीत यादव, अजीत यादव, अर्जुन यादव, रंजीत यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना वर्चस्व को लेकर हुई है और इसमें एक दूसरे पर भारी पड़ने और वर्चस्व का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement