23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध का दर्शन कर लोगों ने की नववर्ष की शुरुआत, पूजा-अर्चना व पिकनिक के साथ लोगों ने नये साल का किया इश्तकबाल

बोधगया : गुजरे वर्ष की यादों को भूलते हुए मंगलवार को नये वर्ष की मंगलकामना लोगों ने पूजा-अर्चना कर की. मुख्य रूप से बोधगया में महाबोधि मंदिर में बुद्ध के दर्शन करने के लिए देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा व इसमें स्थानीय के साथ-साथ बौद्ध श्रद्धालु व विदेशी पर्यटक भी नववर्ष की […]

बोधगया : गुजरे वर्ष की यादों को भूलते हुए मंगलवार को नये वर्ष की मंगलकामना लोगों ने पूजा-अर्चना कर की. मुख्य रूप से बोधगया में महाबोधि मंदिर में बुद्ध के दर्शन करने के लिए देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा व इसमें स्थानीय के साथ-साथ बौद्ध श्रद्धालु व विदेशी पर्यटक भी नववर्ष की शुरुआत बुद्ध के दर्शन व पूजा के साथ की.
बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव एन दोरजे व केयर टेकर भिक्खु दीनानंद ने थाइलैंड के श्रद्धालुओं के साथ महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा की व देश-दुनिया में शांति और समृद्धि की कामना की. इस बीच दोपहर बाद बोधगया में लोगों की भीड़ जुटने लगी.
प्रवेश करने से पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा सभी की गहनता से जांच-पड़ताल की गयी व भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे. बोधगया थाने की पुलिस भी शहर में लगातार पेट्रोलिंग करती रही. लोग महाबोधि मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजा के अलावा जयप्रकाश उद्यान व माया सरोवर में परिवार संग पिकनिक का लुत्फ उठाते देखे गये.
माया सरोवर में लोगों ने वोटिंग का भी मजा लिया. यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजापुर मोड़ के पास ही आॅटो को रोक दिया गया था व बाइकर्स गिरोह पर विशेष नजर रखी जा रही थी. रात करीब नौ बजे तक लोग बोधगया से गया आदि जगहों पर लौटते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें