21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी रोड में तिलकुट दुकानों में छापे छह हजार रुपये का वसूला गया जुर्माना, 30 किलो पॉलीथिन की गयी जब्त

गया : पॉलीथिन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. गुरुवार को अफसरों ने टिकारी रोड की तिलकुट दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व सीओ विजय कुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान अलग-अलग दुकानों से 30 किलो पैकेजिंग पॉलीथिन जब्त की गयी. साथ ही इस्तेमाल करनेवाले तीन दुकानदारों पर छह हजार रुपये का […]

गया : पॉलीथिन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. गुरुवार को अफसरों ने टिकारी रोड की तिलकुट दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व सीओ विजय कुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान अलग-अलग दुकानों से 30 किलो पैकेजिंग पॉलीथिन जब्त की गयी. साथ ही इस्तेमाल करनेवाले तीन दुकानदारों पर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. सीओ ने बताया कि टिकारी रोड स्थित जयराम तिलकुट भंडार, रामचंद्र तिलकुट भंडार व श्रीराम तिलकुट भंडार में पॉलीथिन का उपयोग हो रहा था. तीनों दुकानदारों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
साथ ही इनकी दुकान से पैकिंग के लिए उपयोग में लायी जानेवाली 30 किलो पॉलीथिन जब्त की गयी. छापेमारी दल में निगम के प्रभारी सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार मिश्रा व सहायक निशांत कुमार आदि भी शामिल थे. इधर, गयाधाम तिलकुट उद्योग संघ के अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि तिलकुट उद्योग गया की पहचान है. तिलकुट खराब नहीं हो इसके लिए ही 50 माइक्रोन से ऊपर के पॉलीथिन में पैक किया जाता है.
निगम के अधिकारी इस मामले में मनमानी कर रहे हैं. जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव नारायण ने कहा कि राज्य सरकार का पॉलीथिन बैन का निर्णय लोगों के लिए ही है. यहां के पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री ने एेतिहासिक फैसला लिया है.
जिम्मेदार नागरिक होने के नाते लोगों को भी इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए. गौरतलब है कि सरकार ने 23 दिसंबर से पूरे प्रदेश में पॉलीथिन बैन कर दिया है. बैन से पहले शहर में नगर निगम ने 15 दिनों तक नामचीन कलाकारों को बुलाकर लोगों को जागरूक भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें