गया: नौशाद हत्याकांड मामले में आरोपित वार्ड 25 के पार्षद अबरार अहमद उर्फ भोला मियां की तलाश में मगध मेडिकल थाने की पुलिस भी शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंची.
बैठक शुरू होने से पहले व बैठक शुरू हो जाने के काफी देर बाद तक पुलिस सभा कक्ष के आसपास रही. मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय स्वयं मौके पर मौजूद थे.
हालांकि, अबरार अहमद इस बैठक में शामिल नहीं हुए. गौरतलब है कि अबरार अहमद उर्फ भोला मियां नौशाद आलम नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपित है. पिछले साल भूमि विवाद में शेरघाटी निवासी नौशाद की हत्या हो गयी थी. इसी मामले में एक अन्य आरोपित जावेद खान की गिरफ्तारी हो चुकी है.