Advertisement
गया : सुधा डेयरी के चालक की अपहरण कर हत्या
इमामगंज (गया) : इमामगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग स्थित पुल के नजदीक अपराधियों ने सुधा डेयरी के एक वाहन चालक की अपहरण के बाद हत्या कर दी. झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा जंगल से शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में बांकेबाजार थाना क्षेत्र के […]
इमामगंज (गया) : इमामगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग स्थित पुल के नजदीक अपराधियों ने सुधा डेयरी के एक वाहन चालक की अपहरण के बाद हत्या कर दी. झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा जंगल से शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस संबंध में बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव निवासी मृतक के भाई रंजय कुमार ने बताया कि उनका भाई रूपेश कुमार बलथरवा बीएमसी में ऑटो चालक था. वह बुधवार को बलथरवा से ऑटो लेकर रानीगंज की ओर दूध कलेक्शन के लिए निकला था. रानीगंज पुल के पहले उसका ऑटो खड़ा मिला.
जब दूध समितियों के पास गाड़ी समय से नहीं पहुंची, तो समिति के सदस्यों ने रूपेश से संपर्क साधा, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया. इसी बीच रूपेश ने कॉल करके पथ पर्यवेक्षक अरविंद कुमार को बताया कि वह चतरा में है.
इसके बाद रूपेश का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. जब दूध परिवहन से पता लगाया गया, तो जानकारी मिली कि दूध वाली गाड़ी रानीगंज पुल के निकट है.
इधर, बुधवार को वाट्सएप के माध्यम से पुलिस व परिजनों को पता चला कि इमामगंज के अपहृत युवक का शव झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा जंगल में पड़ा हुआ है. शव की सूचना मिलते ही प्रतापपुर इंस्पेक्टर गिरीश दत्त मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.
इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक सह इमामगंज एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि रूपेश कुमार की हत्या प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जंगल में की गयी है. हालांकि, इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि परिजन अभी चतरा गये हैं. उनके आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
शव झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा जंगल से बरामद
मृतक बलथरवा गांव का था रहनेवाला
रानीगंज पुल के पास मिला दूधवाला वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement