36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : गया ओटीए में 14वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी आज, धरती से आसमां तक दिखा शौर्य व जज्बा

गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में 14वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) किया गया. शनिवार काे पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी है, जिसमें देश काे 168 सैन्य अधिकारी समर्पित हाेंगे. इन दाेनाें कार्यक्रमाें के निरीक्षण अधिकारी रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य अॉपरेशन अधिकारी लेफ्टिनेंट […]

गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में 14वीं पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) किया गया. शनिवार काे पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी है, जिसमें देश काे 168 सैन्य अधिकारी समर्पित हाेंगे.
इन दाेनाें कार्यक्रमाें के निरीक्षण अधिकारी रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य अॉपरेशन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग (द्रुक युग्येल, द्रक्पाेई वान्ग्येल, द्रक्पाेई ठुग्सेय, द्रक्पाेई खाेर्लाे, द्रक्पाेई रिनचेन त्सुग्टर) थे. मुख्य मेजवानी जीआेसी इन सी आर्मी ट्रेनिंग कमान के लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्मिया (वीएसएम) ने की. शुक्रवार काे मैड में इनकी अगवानी आेटीए, गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (वीएसएम एवं बार) ने किया.
साहसिक कारनामे देख रुक सी गयीं सांसें
शुक्रवार की शाम आेटीए के ग्राउंड पर कार्यक्रम की शुरुआत हेलीकॉप्टर से तिरंगा, सेना ध्वज व आेटीए ध्वज काे लहराते हुए ग्राउंड से मुख्य अधिकारी काे सलामी के साथ हुई. इसके बाद घुड़सवार पहले मुख्य मंच के पास मुख्य अधिकारी काे घाेड़े पर खड़े हाेकर सलामी देते हुए गुजरे. फिर कई तरह के करतब दिखाये.
ब्रिज, आग के गाेले नदी, नाले काे फांद कर प्रदर्शन करते दिखाया. तेज रफ्तार में तख्ती, रास्ते में पड़े कपड़े, झंड़े काे उठाया. नाै घाेड़े के कदमाें की टाप से दर्शकाें की सांसें रुकी थीं. इसके बाद मलखंभ का प्रदर्शन कैडेटाें व सैन्य अधिकारियाें ने किया. इसमें श्री गणेश, हनुमान, सीढ़ी, जीवनचक्र, शारीरिक बैलेंस व कमल के फूल का प्रदर्शन मलखंभ के सहारे कैडेटाें ने किया.
महिला पैराशूटर ने 10 हजार फुट से लगायी छलांग
10 हजार फुट से चार पैराशूटों ने छलांग लगायी आैर चार हजार फुट की ऊंचाई पर आकर अपने पैराशूट खाेल हवा में तैरते हुए ग्राउंड पर उतरे. सेना में एकमात्र महिला पैराशूटर मेजर अनिला खत्री ने भी पैराशूट से उतर कर लाेगाें काे अचंभित कर दिया. इसके बाद 25 माेटरसाइकिलिस्ट (श्वेत अश्व) मेजर जनरल एएस वैद्य के नेतृत्व में सिंगल क्रॉस, डबल क्रॉस, एक हाथ व एक पैर से बैलेंस लेकर, पटरी के नीचे एक कैडेट साेकर अपने उपर से माेटरसाइकिल से गुजरवाया.
ब्रिज के नीचे साेये 22 कैडेटाें काे फांदते हुए माेटरसाइकिल जब छलांग लगा रही थी, ताे इस हैरतअंगेज कारनामा देख लाेगाें का कलेजा मुंह काे अा रहा था. लांस नायक वीरप्पा चलती माेटरसाइकिल पर भिड़ने काे तैयार का प्रदर्शन किया. रॉकेट उड़ान भरने काे तैयार का दृश्य माेटरसाइकिलिस्टाें ने दिखाया.
मरकरी की दीवार काे माेटरसाइकिल चलाते हुए चीर डाला
नायक सूबेदार एके तिवारी ने मरकरी की दीवार काे माेटरसाइकिल चलाते हुए चीर डाला. सीढ़ियाें पर साइकलिंग, सिर के बल माेटरसाइकिल पर, सात माेटरसाइकिल पर सवार 21 कैडेट भारत माता की झांकी प्रदर्शित करते मैदान से गुजरे, ताे तालियाें की गूंज देर तक सुनायी देती रही.
लेफ्टिनेंट जनरल राहुल मंगाेटिया ने माइक्राेलाइट से टच ग्राउंड कराया, ताे लाेग अचंभित रह गये. इसके बाद जिम्नास्टिक का अद्भुत प्रदर्शन, इसमें फायर राउंड के बीच कैडेट गुजर रहे थे. शारीरिक साैष्ठव का प्रदर्शन कर बैलेंस का अद्भुत प्रदर्शन किया गया. फिर बैंड डिसप्ले के बाद आतिशबाजियाें से पूरा ग्राउंड गूंज उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें