21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा जदयू नेता के आवास पर आयकर की छापेमारी

गया : पटना से आयी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के एपी कॉलोनी स्थित आवास में रेड मारी. सूत्रों के अनुसार, टीम ने संपत्ति व विभिन्न उद्योगों में लगाये गये पैसाें से संबंधित कागजात की जांच की. इस कार्रवाई को लेकर आइटी टीम ने कुछ भी […]

गया : पटना से आयी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के एपी कॉलोनी स्थित आवास में रेड मारी. सूत्रों के अनुसार, टीम ने संपत्ति व विभिन्न उद्योगों में लगाये गये पैसाें से संबंधित कागजात की जांच की. इस कार्रवाई को लेकर आइटी टीम ने कुछ भी बोलने से परहेज किया.
अधिकारी सिर्फ यही कहते सुने गये कि पटना से मिले निर्देश के बाद यह कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई को लेकर जिले की राजनीतिक पार्टियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. यह कार्रवाई सहायक निदेशक के नेतृत्व में चल रही है. इस टीम में 12 से 15 की संख्या में आइटी से जुड़े अधिकारी शामिल हैं. सूत्रों की माने, तो मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में अलग-अलग जगहों पर आइटी की रेड पड़ी है. इसमें प्रदेश के कई सफेदपोशों समेत नौकरशाहों के नाम सामने आये थे. आइटी की टीम इस मामले उन लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है, जिन्होंने एनजीओ के नाम पर
करोड़ों रुपये की लेन-देन की है.
राजनीतिक छवि को बदनाम करने की कोशिश : कमलेश शर्मा. युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा का कहना है कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए विरोधियों द्वारा साजिश के तहत यहकार्रवाई करायी गयी है. उनका कहना है कि उनके राजनीतिक कद व बढ़ते जनाधार से कई विरोधी परेशान हैं.
इस तरह की छापेमारी पर युवा जदयू के जिला महासचिव धनंजय शर्मा व जिला प्रवक्ता राजेश कुमार ने भी इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया आैर कहा कि श्री शर्मा के बढ़ते राजनीतिक कद काे गिराने के उद्देश्य से ऐसा करवाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें