Advertisement
गया सहित 11 जिलों के लिए सेना में भर्ती एक फरवरी से, बोधगया स्थित बीएमपी तीन के ग्राउंड में हाेगी बहाली प्रक्रिया
गया : सेना भर्ती कार्यालय, गया के अंतर्गत आनेवाले 11 जिले अरवल, आैरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, शेखपुरा व राेहतास के युवाओं के लिए सेना में एक से 14 फरवरी तक बहाली की प्रक्रिया हाेगी. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने बुधवार काे सेना भर्ती कार्यालय में आयाेजित प्रेसवार्ता […]
गया : सेना भर्ती कार्यालय, गया के अंतर्गत आनेवाले 11 जिले अरवल, आैरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, शेखपुरा व राेहतास के युवाओं के लिए सेना में एक से 14 फरवरी तक बहाली की प्रक्रिया हाेगी. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने बुधवार काे सेना भर्ती कार्यालय में आयाेजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह बहाली बाेधगया स्थित बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) तीन के ग्राउंड में हाेगी.
इसके लिए इच्छुक युवा 31 दिसंबर तक www.Joinindianarmy.nic.in पर अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.विभिन्न ट्रेडाें के लिए ली जायेगी बहाली : सेना में बहाली विभिन्न ट्रेडों के लिए ली जायेगी, जिसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (विमानन एवं आयुध परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक वेटेरनरी, सैनिक लिपिक/स्टाेरकीपर तकनीकी/इन्वेंटरी मैनेजमेंट व सैनिक ट्रेड्समैन के पद शामिल हैं. सैनिक सामान्य ड्यूटी पद के लिए साढ़े 17 से 21 साल व बाकी ट्रेड के लिए साढ़े 17 से 23 आयुवर्ग के युवा भाग ले सकते हैं.
दलालाें व एजेंटाें के चक्कर में न फंसें युवा : श्री सैनी ने युवाओं से अपील की है कि वे दलालाें व एजेंटाें के चक्कर में न फंसे. अपनी शारीरिक क्षमता व याेग्यता पर ही विश्वास रखें. बहाली पारदर्शी व पूर्णत: कंप्यूटरीकृत तरीके से हाेगी. उन्हाेंने यह भी कहा कि जिस अभ्यर्थी की जिस तिथि काे बहाली हाे, उसके एक दिन पहले शाम तक गया पहुंचें. दाे-तीन दिन पहले से आकर भीड़ न लगायें. इससे विधि-व्यवस्था पर असर पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement