गया: प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रमंडल के सभी जिलों के सिविल सजर्न, उपनिदेशक (स्वास्थ्य सेवा) व डिप्टी सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक की. इसमें बताया गया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में जहानाबाद जिला प्रमंडल में अव्वल है, जबकि सजर्री में गया पहले व जहानाबाद दूसरे स्थान पर है.
आयुक्त ने सिविल सजर्नों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर बहाल कर्मचारियों के बकाये मानदेय का भुगतान 15 दिन के अंदर कर दें. किसी भी कर्मचारी का मानदेय बकाया रह जाता है, तो वह पोस्टकार्ड भेज कर मगध प्रमंडल के उपनिदेशक (स्वास्थ्य सेवा) को सूचित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण लगातार करें.
इसमें कहीं लापरवाही पायी गयी, तो संबंधित पदाधिकारियों का वेतन काट लिया जायेगा. आयुक्त ने कहा कि पैसा रहते जिस कोटि में वेतन नहीं मिल पा रहा है, उसके लिए बैंकर्स के साथ मीटिंग कर समाधान निकाला जाये. चिकित्सक की कमी को संविदा पर डॉक्टर बहाल कर पूरी करें. समीक्षा के दौरान उपनिदेशक ने बताया कि प्रमंडल में अच्छा काम करनेवाले स्वास्थ्य केंद्रों में शेरघाटी, गया, मखदुमपुर, काको, वजीरगंज व हसपुरा हैं, जबकि खराब प्रदर्शन करनेवालों में नवादा सदर, गुरारू, वंशी, डुमरिया पीएचसी आदि शामिल हैं.