Advertisement
गया : शराब बेचने से मना करने पर फायरिंग करनेवाले पुलिस पकड़ से दूर
गया : वैरागी मुहल्ले के पाइपलाइन गली में शराब बेचने से मना करने पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में कई आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से दूर हैं. वायरल वीडियो में दो लोग हथियार लहरा रहे व एक महिला शराब का पाउच बोरे में भर रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस […]
गया : वैरागी मुहल्ले के पाइपलाइन गली में शराब बेचने से मना करने पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में कई आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से दूर हैं.
वायरल वीडियो में दो लोग हथियार लहरा रहे व एक महिला शराब का पाउच बोरे में भर रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर पिस्टल लहरनेवाले जितेंद्र चौधरी व शराब जमा कर रही लालमति देवी को शराब व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि हथियार लहराये जाने के दौरान शामिल शंभु कुमार अब भी फरार है. इसके साथ ही शराब धंधा चलाने में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस ने नामजद किया था. पुलिस इन सब को पकड़ने में अबतक असफल रही है. मुहल्ले के लोगों के बीच दहशत कायम है कि कहीं फरार आरोपित किसी वारदात को अंजाम न दे दें. हालांकि पुलिस अधिकारी अबतक यही कह रहे हैं कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह है पूरा मामला : गौरतलब है कि शहर के वैरागी स्थित पाइपलाइन गली में 16 नवंबर की शाम शराब बेचने से मना करने पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद 17 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था. पता चला था कि इस मुहल्ले में शराब धंधेबाज खुलेआम शराब की बिक्री करते थे.
मुहल्ले के लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो धंधेबाजों ने उनके घरों पर चढ़ कर तोड़फोड़, गाली-गलौज की व फायरिंग भी की. फायरिंग व शराब बेचने का वीडियो वायरल हो गया था. फायरिंग करनेवालों में शंभु चौधरी व जितेंद्र चौधरी के साथ शराब बोरे में रखनेवाली महिला की पहचान लालमति देवी के रूप में की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement