आमस : रेयान क्रिकेट अकादमी शेरघाटी की ओर से रविवार को शेरघाटी के रंगलाल स्कूल मैदान में शेरघाटी प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच में अरुणोदय क्रिकेट क्लब गया व युवराज क्रिकेट क्लब गया के बीच खेला गया, जिसमें अरुणोदय क्लब ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. आयोजक अबुजर पठान ने बताया कि टॉस जीत कर युवराज क्लब की टीम के कप्तान कुश प्रताप ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
सलामी बल्लेबाज कुश प्रताप व हृदय सिंह दूसरे ही ओवर में आउट हो गये. उसके बाद दीपक विराट व रंजन रॉय ने पारी को संभाला. विराट ने शानदार चौके-छक्के लगा कर दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने 34 गेंदों पर शानदार 45 रन बनाये, जबकि रंजन रॉय ने 27 रन बनाये.
अरुणोदय क्लब के गेंदबाज अरुण विद्यार्थी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में मात्र 21 रन देकर छह विकेट लिये. इस तरह युवराज क्लब ने 23 ओवर में 149 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरे अरुणोदय क्लब के तूफानी बल्लेबाज सूरज कुमार ने लाजवाब 49 रन बना कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. अरुणोदय क्लब ने 23वें ओवर में पांच विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अरुण विद्यार्थी को घोषित किया गया.
छह टीमें ले रहीं भाग
आयोजक अबुजर पठान ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. इनमें कई रणजी के खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखायेंगे. आइपीएल फॉर्मेट पर खेले जा रहे एसपीएल की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये नकद व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.