- एसडीओ व उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था
- थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे एएसआइ ने दर्ज किया था मुकदमा
- एक ऑटो चालक सह पूर्व सरपंच की पिटाई के विरोध में दर्ज कराया गया था केस
Advertisement
एसडीओ पर केस करनेवाले एएसआइ सस्पेंड, थानाध्यक्ष से जवाब तलब
गया : नीमचक बथानी एसडीओ व उनके बॉडीगार्ड पर केस करनेवाले खिजरसराय थाने के एएसआइ महेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है व थानाध्यक्ष निशांत कुमार से जवाब-तलब किया गया है. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि ऑटो ड्राइवर सह पूर्व सरपंच की शिकायत पर एसडीओ मनोज कुमार व उनके बॉडीगार्ड पर केस […]
गया : नीमचक बथानी एसडीओ व उनके बॉडीगार्ड पर केस करनेवाले खिजरसराय थाने के एएसआइ महेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है व थानाध्यक्ष निशांत कुमार से जवाब-तलब किया गया है. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि ऑटो ड्राइवर सह पूर्व सरपंच की शिकायत पर एसडीओ मनोज कुमार व उनके बॉडीगार्ड पर केस करने से पहले सही ढंग से जांच नहीं की गयी व वरीय अधिकारी को सूचना भी नहीं दी गयी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में एएसआइ महेश शर्मा को सस्पेंड व थानाध्यक्ष से जवाब-तलब किया गया है. बताया जाता है कि एसडीओ प्रकरण के दौरान खिजरसराय थानाध्यक्ष निशांत कुमार छुट्टी पर थे और एएसआइ महेश शर्मा ही प्रभार में थे. गौरतलब है कि 16 सितंबर को खिजरसराय बाजार में नीमचक बथानी के एसडीओ की गाड़ी जाम में फंस गयी थी.
इस दौरान एसडीओ ने एक ऑटो चालक सह रौनिया पंचायत के पूर्व सरपंच नंदकिशोर पासवान की पिटाई कर दी थी. मामला तूल पकड़ता देख उस वक्त के खिजरसराय थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश शर्मा ने एसडीओ व बॉडीगार्ड के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.
मारपीट में घायल पूर्व सरपंच को पीएचसी खिजरसराय में भर्ती कराया गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. एसडीओ द्वारा की गयी पिटाई के बाद विरोधी दल के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था. हालांक, दूसरे दिन कुछ नेता अपने बयान से भी पलट गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement