27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच-पड़ताल शुरू, अवैध रूप से विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को ठहराने वालों पर होगी कार्रवाई, टीम गठित

बोधगया : आतंकियों के निशाने पर रहे भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया स्थित विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. वैसे निजी मकानों की भी जांच की जा रही है, जहां विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किराये पर ठहराया जाता है. होटलों, गेस्ट हाउसों, निजी घरों व बौद्ध मठों […]

बोधगया : आतंकियों के निशाने पर रहे भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया स्थित विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. वैसे निजी मकानों की भी जांच की जा रही है, जहां विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं को किराये पर ठहराया जाता है. होटलों, गेस्ट हाउसों, निजी घरों व बौद्ध मठों की जांच-पड़ताल के लिए बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में टीम का भी गठन कर दिया गया है.
टीम के सदस्य यहां स्थित होटलों व संबंधित ठिकानों की जांच शुरू कर दी है व इसमें मुख्य रूप से यह देखा जा रहा है कि होटलों में ठहरे विदेशी ग्राहकों की इंट्री व विस्तृत जानकारी होटलों के रजिस्टर में अंकित है या नहीं. साथ ही, संबंधित होटलों द्वारा सी-फॉर्म के माध्यम से ग्राहकों की जानकारी विदेशी शाखा को दी गयी है या फिर नहीं. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि होटलों की जांच-पड़ताल शुरू है व सी-फॉर्म नहीं जमा करने वाले व ग्राहकों की डिटेल नहीं रखने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
हालांकि, जांच के दौरान कुछ गेस्ट हाउसों में सी-फॉर्म नहीं भरने का मामला भी सामने आया. पर, इस बार उन्हें जानकारी का अभाव समझते हुए चेतावनी दी गयी है. अगली बार पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बोधगया में तीन नवंबर को आस्ट्रेलिया के युवक हीथ जॉन जेम्स एलन ने गले में फंदा डाल कर एक पेड़ से झूल कर आत्महत्या कर ली थी .
लेकिन, उसके ठिकाने का पता पुलिस को अब तक नहीं लग सका है. वह कहां ठहरा हुआ था व कब से बोधगया में रह रहा था इसकी भी जानकारी हाथ नहीं लगी है. इसी को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बोधगया के होटलों, गेस्ट हाउसों, निजी घरों व बौद्ध मठों में ठहरने वाले सभी विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं के बारे में अत्यावश्यक रूप से सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अब बोधगया में नियमित रूप से जांच जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें