Advertisement
गया : छठी मइया की कृपा पाकर उठ खड़ा हुआ दुखियारी मां का बेटा
चौक के सूर्य क्लब ने बनायी झांकी गया : छठ महापर्व के अवसर पर गया शहर के कई मुहल्लों में पूजा समितियों द्वारा छठ मईया की महिमा की चलंत झांकियां बीते कई सालों से लोगों के दर्शनार्थ बनवायी जा रही हैं. छठ मईया की बढ़ती महिमा से पूजा पंडालों की संख्या में भी तेजी से […]
चौक के सूर्य क्लब ने बनायी झांकी
गया : छठ महापर्व के अवसर पर गया शहर के कई मुहल्लों में पूजा समितियों द्वारा छठ मईया की महिमा की चलंत झांकियां बीते कई सालों से लोगों के दर्शनार्थ बनवायी जा रही हैं. छठ मईया की बढ़ती महिमा से पूजा पंडालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. एक दशक पूर्व कुछ खास मुहल्लों में छठ पूजा का पंडाल बनते थे, जहां भगवान भास्कर व छठ मईया की प्रतिमा स्थापित होती थी. लेकिन वर्तमान समय में पूजा पंडालों में काफी बदलाव आयोजकों द्वारा किया जा रहा है.
आज शहर के आधा दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में छठ मईया की महिमा की चलंत झांकियां बनवायी जा रही हैं. ये चलंत झांकियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं.चौक स्थित सूर्य क्लब द्वारा बनाये गये छठ मईया की चलंत झांकी में एक दुखियारी मां का जब बेटा मर जाता है, तब वह वैद्य हकीम के पास इलाज कराने के लिये जाती है.
वैद्य हकीम कहते हैं कि बेटे की मौत हो चुकी है. अब भगवान ही कुछ कर सकते हैं. लौटने के दौरान इस दुखियारी मां की भेंट नारद मुनि से होती है. नारद मुनि के कहने पर यह दुखियारी मां छठ व्रत करती है. छठ मईया की महिमा से इनका बेटा फिर से जीवित हो जाता है. इस झांकी को ध्रुव डीजे के डायरेक्टर रोहित कुमार ने साउंड व लाइट के जरिये बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किये जाने की बात कही है.
बिहार युवा शक्ति के द्वारा कोइरीबारी, जीबी रोड में भी छठ मईया की चलंत झांकी बनवायी गयी है. इस संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जब लंका में रावण का राज था तब महारानी मंदोदरी ने छठ व्रत किया था. भगवान सूर्य का उदय होने में जब देरी हो रही थी, तब रावण ने बलपूर्वक सूर्य को लाने का प्रयास किया था. इसी बीच भगवान शंकर सहित कई अन्य देवी-देवताओं ने रावण को विनती करने का सुझाव दिया.
रावण ने अपना हठ छोड़ जब भगवान सूर्य की आराधना शुरू की तब भगवान भास्कर उदीयमान हुए. इस झांकी को भी लाइट व साउंड के बीच काफी मनमोहक व रोमांचक तरीके से प्रस्तुत किये जाने का विशाल डीजे के डायरेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement