Advertisement
लेवी लेने पहुंचे युवक को पकड़ कर मुखिया ने पुलिस को सौंपा
इमामगंज : प्रखंड की पकरी गुरिया पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ टीमन सिंह से नक्सलियों के नाम पर लेवी लेने पहुंचे एक युवक को इमामगंज बाजार स्थित डुमरिया मोड़ पर मुखिया ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. श्री सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से अपने आप को नक्सली संगठन से […]
इमामगंज : प्रखंड की पकरी गुरिया पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ टीमन सिंह से नक्सलियों के नाम पर लेवी लेने पहुंचे एक युवक को इमामगंज बाजार स्थित डुमरिया मोड़ पर मुखिया ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. श्री सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से अपने आप को नक्सली संगठन से विवेक बता कर उनके मोबाइल पर कॉल कर रहा था.
उन्होंने बताया कि लेवी के रूप में उनसे एक लाख रुपये व एक लैपटॉप की मांग कर रहा था. मंगलवार को पुन: उनके मोबाइल पर फोन कर लेवी की मांग की. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि डुमरिया प्रखंड के छकरबंघा थाना क्षेत्र के मोहलनिया गांव के अखिलेश कुमार को हिरासत में लिया गया है.
अब तक मुखिया के द्वारा इस बाबत आवेदन नहीं देने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक सह इमामगंज डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि लेवी की राशि लेने आये युवक को थाना लाया गया है. पुलिस उस युवक से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement