गया: नगर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में अब तक राशनकार्ड का वितरण नहीं हुआ. शुक्रवार को कई गांवों के दर्जनों लोग प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ आवास पहुंचे और बीडीओ को अपनी समस्याएं सुनायीं.
ग्रामीणों ने शिकायत की कि पंचायत सेवकों व विकास मित्रों द्वारा उनलोगों को राशन कार्ड नहीं बांटा जा रहा है, जबकि उनका नाम सूची में है.
विकास मित्रों का कहना है कि अभी दूसरे गांवों में राशनकार्ड बांटा जा रहा है. उनका नंबर नहीं आया है. इस कारण अभी उनलोगों में राशनकार्ड नहीं बांटा जा सकता. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर हमलोगों को जल्द से जल्द राशनकार्ड नहीं दिया गया तो प्रखंड कार्यालय पर धरना देंगे. बीडीओ रामाशीष राम ने ग्रामीणों से कहा कि अगर विकास मित्रों व पंचायत सेवकों की ओर से ऐसा जवाब मिलता है, तो उन लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. आपलोगों के बीच जल्द ही राशनकार्ड बांटा जायेगा.