गया: पंचायती अखाड़ा पावर सब स्टेशन में शुक्रवार को पांच एमवी के ट्रांसफॉर्मर का कंट्रोल केबल बदल दिया गया, जिससे रिवर साइड (किरानी घाट) व बीथो शरीफ में बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी.
आइपीसीएल के यूनिट-टू (गांधी मैदान) के इंचार्ज यश सैनी ने बताया कि पंचायती अखाड़ा में पांच एमवी के ट्रांसफॉर्मर का कंट्रोल केबल गुरुवार की शाम जल गया था. केबल जलने के बाद रिवर साइड व बीथो शरीफ में रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जा रही थी.
शुक्रवार को जले हुए कंट्रोल केबल को बदल दिया गया, जिससे उक्त इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो पायी. इस ट्रांसफॉर्मर से रिवर साइड व बीथो शरीफ में बिजली आपूर्ति की जाती है.