Advertisement
बोधगया में संशोधित ट्रैफिक प्लान लागू
बोधगया : बोधगया में पर्यटन सीजन के शुरू होते ही संशोधित ट्रैफिक प्लान गुरुवार को लागू कर दिया गया. इसके तहत अब बोधगया-दोमुहान रोड में नोड वन के बदले गाड़ियों को थाइलैंड मंदिर तक आने की छूट दी गयी है. हालांकि, इसमें आॅटो को शामिल नहीं किया गया है. केवल चारपहिया व पर्यटक वाहनों को […]
बोधगया : बोधगया में पर्यटन सीजन के शुरू होते ही संशोधित ट्रैफिक प्लान गुरुवार को लागू कर दिया गया. इसके तहत अब बोधगया-दोमुहान रोड में नोड वन के बदले गाड़ियों को थाइलैंड मंदिर तक आने की छूट दी गयी है. हालांकि, इसमें आॅटो को शामिल नहीं किया गया है. केवल चारपहिया व पर्यटक वाहनों को ही थाई मंदिर मोड़ तक पहुंचने की इजाजत दी गयी है.
संशोधित ट्रैफिक प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए बोधगया डीएसपी रमण कुमार चौधरी, बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो व बोधगया यातायात थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण ने थाई मंदिर मोड़ पहुंच कर यहां तैनात जवानों को दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि पश्चिम दिशा से आने वाली गाड़ियों की इंट्री थाई मंदिर मोड़ के बाद रोक देनी है. यहां से गाड़ियों को दक्षिण दिशा की ओर जाने वाले जापान मंदिर रोड व उत्तर दिशा की ओर जाने वाली सड़क (मियां बिगहा से होते हुए सुजाता बाइपास रोड) की ओर डायवर्ट कर देना है. नये ट्रैफिक प्लान में नोड वन से लेकर माया सरोवर होते हुए थाईलैंड मंदिर क्षेत्र तक बड़ी व चारपहिया गाड़ियों की इंट्री होने से ज्यादातर दुकानें व होटलों तक गाड़ियों से लोग आ-जा सकेंगे.
डीएसपी ने बताया कि यातायात थाना द्वारा जारी इंट्री पास वाली गाड़ियों का प्रवेश पहले की तरह जारी रहेगा व रात 10 बजे के बाद भी जांच-पड़ताल के बाद अन्य गाड़ियों को प्रवेश करने दिया जायेगा, ताकि बैरियर के अंदर की दुकानों, होटलों व बौद्ध मठों तक सामान आदि पहुंचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement