18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर उठनी चाहिए आवाज

कभी बेरोजगार नहीं रह सकते हुनरमंद लोग बोधगया : बिहार प्रदेश लोक समिति के तत्वावधान में शनिवार को बोधगया के सिलौंजा गांव में मगध प्रमंडल स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो कुसुम कुमारी ने कहा कि कृषि, शिक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दे परस्पर जुड़े हुए हैं. उन्होंने […]

कभी बेरोजगार नहीं रह सकते हुनरमंद लोग
बोधगया : बिहार प्रदेश लोक समिति के तत्वावधान में शनिवार को बोधगया के सिलौंजा गांव में मगध प्रमंडल स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो कुसुम कुमारी ने कहा कि कृषि, शिक्षा, बेरोजगारी जैसे मुद्दे परस्पर जुड़े हुए हैं.
उन्होंने किताबी ज्ञान से ऊपर उठ कर शिक्षा प्राप्त करने यथा कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि हुनरमंद कभी बेरोजगार नहीं हो सकते व इससे अन्य कारक भी प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षित होने के साथ ही हमें हमारे विकास को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे खर्च यानी सरकारी पैसे के दुरुपयोग को रोकना होगा व उसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है.
उन्होंने कौशलपूर्ण निपुणता, स्टूडेंट्स सेंट्रीक शिक्षा नीति व स्वावलंबन को समय की मांग बताया और शिक्षा के साथ ही रोजगार सृजन में महिलाओं की ज्यादा भागीदारी पर बल दिया. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि राय मदन किशोर ने जीडीपी में कृषि के कम योगदान व इस पर निर्भर लोगों की बढ़ी संख्या पर सवाल उठाते हुए स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का सुझाव दिया.
कृषि नीति में सुधार जरूरी
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने कहा कि सरकार की कृषि नीति में सुधार की आवश्यकता है व किसानों के लिए कुछ विशेष करने की मांग भी होनी चाहिए. उन्होंने किसानों के लिए मजबूत संगठन, सिंचाई पर 90 प्रतिशत सब्सिडी का समर्थन करते हुए कहा कि कृषि संबंधी योजनाएं खुद किसानों द्वारा बनाया जाना चाहिए.
इससे पहले लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने विषय प्रवेश कराते हुए किसानों की समस्या पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य सिर्फ किसानों के लिए निर्धारित किया जाता है लेकिन अन्य उत्पादकों को अपने उत्पादों के मूल्य तय करने की छूट रहती है. इस स्थिति को बदलने की जरूरत है.
सम्मेलन को औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा से पहुंचे वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इनमें विष्णु सिंह, जगन्नाथ सिंह, गोदावरी देवी, धनंजय सिंह व अन्य शामिल थे.
सम्मेलन में मंच का संचालन बिहार प्रदेश लोक समिति के महासचिव शिवजी सिंह ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन आगत अतिथियों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें