28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर : सिक्सलेन पुल से मुफस्सिल मोड़ तक भीषण जाम, रेंगते रहे पिंडदानी

पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं का हाल बेहाल मानपुर : पितृपक्ष मेले को लेकर यातायात पुलिस व स्थानीय प्रशासनिक की व्यवस्था की पोल शनिवार को मानपुर में खुलती दिखी. मुफस्सिल मोड़ से लेकर सिक्सलेन पुल तक जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इनमें कई वाहनों में श्रद्धालु भी सवार थे, जो पितृपक्ष […]

पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं का हाल बेहाल
मानपुर : पितृपक्ष मेले को लेकर यातायात पुलिस व स्थानीय प्रशासनिक की व्यवस्था की पोल शनिवार को मानपुर में खुलती दिखी. मुफस्सिल मोड़ से लेकर सिक्सलेन पुल तक जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इनमें कई वाहनों में श्रद्धालु भी सवार थे, जो पितृपक्ष में अपने पितरों का पिंडदान करने आये हैं. हालांकि पुलिस जाम हटाने में जुटी रही, पर उनकी एक भी नहीं चल रही थी. रोड जाम के कारण कई एंबुलेंस भी फंस कर रह गये. गया-नवादा रोड पर जाम के कारण प्रखंड कार्यालय, सुधा टॉकिज व सिक्सलेन पुल तक जाम से श्रद्धालु बेहाल रहे.
मुफस्सिल मोड़ से किरानी घाट आने में लगते हैं दो घंटे : आज-कल जाम का आलम यह है कि मुफस्सिल मोड़ से किरानी घाट तक आने में दो घंटे का समय लगता है.
ऐसे में स्कूली बच्चे भी परेशान होते हैं. लखीबाग मोड़ व जनकपुर मोड़ के पास तो स्थिति भयावह होती है. यातायात नियम को फॉलो करने को लेकर मानपुर बाजार कल्याण समिति के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद र्स्वणकार ने कई बार बैठक में सुझाव भी दिया है कि लखीबाग जानेवालों को गौरक्षणी मोड़ होकर सुधा टॉकिज के रास्ते लखीबाग जाना चाहिए. इधर, जनकपुर मुहल्ला से आनेवालों को मुफस्सिल मोड़ होकर गया की
तरफ आना चाहिए. रोड पर काशी नाथ मोड़ के तर्ज पर रस्सी लगा कर बैरिकेटिंग करनी होगी, तभी यातायात सुचारु होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें