Advertisement
गया : दूर से पहचान में आ जायेगी महिला बोगी
रेलवे बोर्ड ने महिला बोगियों को पिंक करने का लिया निर्णय अगले माह से शुरू हो जायेगा बोगियों को कलर करने का काम गया : ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए खास खबर है. अब उन्हें अपनी बोगी खोजने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब दूर से ही महिला बोगी नजर […]
रेलवे बोर्ड ने महिला बोगियों को पिंक करने का लिया निर्णय
अगले माह से शुरू हो जायेगा बोगियों को कलर करने का काम
गया : ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए खास खबर है. अब उन्हें अपनी बोगी खोजने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब दूर से ही महिला बोगी नजर आ जायेगी. इसके लिए महिला कोचों के ऊपर पिंक पट्टी लगायी जायेगी.
इसके लिए बोर्ड से सभी जोन और मंडल को निर्देश दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगले माह से महिला बोगियों पर पट्टी को पिंक से पेंट करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आये दिन महिला बोगियों में पुरुष रेलयात्री सफर कर रहे होते हैं और महिला यात्रियों को सामान्य बोगियों में खड़े होकर सफर करना पड़ता है.
इन परेशानियों को देखते हुए व महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने महिला आरक्षित डिब्बे का रंग परिवर्तित कर उसे गुलाबी रंग में करने का निर्णय लिया है. महिला यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर हर विभाग में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि मुश्किल समय में तुरंत उनकी मदद की जा सके.
महिला बोगी में सीट को लेकर होती है मारपीट : हाल ही में सेवनन हॉल्ट के पास महिला बोगी में सीट पर बैठने को लेकर मारपीट हुई थी.
इसी को लेकर गया-पटना पैसेंजर ट्रेन पर जहानाबाद के पहले कुछ युवकों ने पथराव भी कर दिया था. इस घटना में ट्रेन की कई खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी थीं. वहीं, कुछ यात्री को चोटें भी आयी थीं. गया रेलवे स्टेशन, चाकंद, मखदुमपुर, जहानाबाद, मानपुर, पहाड़पुर सहित अन्य स्टेशनों पर सीट पर बैठने को लेकर कई बार हंगामा व मारपीट की घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement