28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेगी लापरवाही, जो काम करेगा वही नगर निगम में रहेगा : डिप्टी मेयर

गया : काम में लापरवाही के कारण विकास व रख-रखाव से संबंधित योजनाएं लंबित है.ऐसे में किसी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो काम करेंगे वहीं निगम में रहेंगे. यह बातें समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहीं. उन्होंने कहा कि दो-दो वर्ष से योजनाओं का काम […]

गया : काम में लापरवाही के कारण विकास व रख-रखाव से संबंधित योजनाएं लंबित है.ऐसे में किसी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो काम करेंगे वहीं निगम में रहेंगे. यह बातें समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहीं. उन्होंने कहा कि दो-दो वर्ष से योजनाओं का काम अवरुद्ध है.
कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही के कारण महत्वपूर्ण व आवश्यक योजनाओं का काम नहीं हो पा रहा है. पब्लिक जनप्रतिनिधि को तंग करती है. इस तरह का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. योजनाओं की फाइल छह-छह माह तक एक ही बाबू की टेबल पर अटकी रहती है, सरकार से मिले फंड वापस होने की स्थिति में पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस तरह के कामकाज के रवैये में सुधार लाएं.
अन्यथा उससे संबंधित अधिकारी कर्मचारी के बारे में रिपोर्ट करें. अधिकारियों से किस तरह बॉटम नाला, कुजापी नाला, नादरागंज नाला, दिग्घी तालाब सौंदर्यीकरण, सम्राट अशोक भवन का निर्माण का काम जल्द शुरू कराया जा सके. इसकी जानकारी बैठक में ली. गांधी मैदान के बाहरी हिस्से व मिर्जा गालिब कॉलेज के सामने से नाजरथ स्कूल तक दुकान बनाने पर जोर दिया गया.
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में जल्द 20 जगहों पर डिलक्स शौचालय बनाने का काम शुरू किया जाये. बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार ने की. बैठक में कार्यपालक अभियंता किशोर देव, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर, सहायक अभियंता विनोद प्रसाद, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, वार्ड पार्षद विनोद यादव,अशोक कुमार,ओम प्रकाश सिंह, नंदलाल तांती, दीपक चंद्रवंशी, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
स्थायी सफाई व्यवस्था रहे बरकरार : समीक्षा बैठक के दौरान आला अधिकारियों ने पितृपक्ष मेला की तरह सालों भर सफाई व्यवस्था स्थायी रूप से बनी रहे इसको लेकर विचार किया गया. डिप्टी मेयर ने कहा कि जिस तरह मेला के दौरान शहर में सफाई की जा रही है. उसी तरह वर्ष भर व्यवस्था कायम रखी जाये. ताकि देश-विदेश से यहां पहुंचनेवाले श्रद्धालु अपने साथ एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं. बैठक में पार्षदों ने कहा कि इच्छा शक्ति मजबूत कर मौजूदा संसाधन में भी वर्ष भर बेहतरीन व्यवस्था कायम रखी जा सकती है. इसके लिए सब का सहयोग चाहिए.
स्वच्छता के लिए स्मार्ट प्लानिंग पर हुई चर्चा : मेयर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला के बाद स्वच्छता पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की शुरुआत की जायेगी. 53 वार्डों में लोगों को जागरूकता के लिए पार्षद की मदद से सभा आयोजित की जायेगी. इसमें स्वच्छ रहने व स्वस्थ होने का पाठ पढ़ाया जायेगा. इस कार्यक्रम में जानेमाने कलाकारों को बुलाया जायेगा. उन्हाेंने बैठक में कहा कि पितृपक्ष मेला में लगे कर्मचारियों का फीडबैक लेने के लिए प्रत्येक दिन संवास सदन समिति में रात साढ़े आठ बजे बैठक की जाये. बैठक पदाधिकारी करें ताकि मेला के दौरान बरती गयी लापरवाही का पता चल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें