35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेले के उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री ने सहयोग का किया आह्वान, कहा – लक्ष्मण झूले की तरह बनेगा सीताकुंड तक पुल

गया : पितृपक्ष मेला काे राजकीय मेला का स्वरूप देने में जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है. लेकिन, इसकी छवि बेहतर तभी बनी रहेगी जब सभी नागरिकाें का हर स्तर पर सहयाेग मिले. पितृपक्ष मेला महासंगम के उद्घाटन के माैके पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उक्त बातें कहीं. उन्हाेंने कहा अब अगले […]

गया : पितृपक्ष मेला काे राजकीय मेला का स्वरूप देने में जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है. लेकिन, इसकी छवि बेहतर तभी बनी रहेगी जब सभी नागरिकाें का हर स्तर पर सहयाेग मिले. पितृपक्ष मेला महासंगम के उद्घाटन के माैके पर कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उक्त बातें कहीं. उन्हाेंने कहा अब अगले वर्ष से पितृपक्ष मेला में स्कूलाें में बच्चाें की पढ़ाई-लिखाई बंद कर उनमें यात्री नहीं ठहराये जायेंगे.
इसके लिए संक्रामक राेग अस्पताल कैंपस में तीर्थयात्री भवन बनाया जायेगा. इसी में यात्री ठहराये जायेंगे. उन्हाेंने कहा कि ऋषिकेष में लक्ष्मण झूला की तरह ही देवघाट से सीताकुंड तक पुल बनाने की राज्य सरकार की याेजना है. इसके बन जाने से यात्रियाें काे काफी सुविधा मिलेगी. घाट के किनारे सड़क बनाये जायेंगे, ताकि गया से बाेधगया काे जाेड़ने के लिए नदी किनारे एक आैर सड़क मिल जाये.
राेप-वे का कराया जायेगा निर्माण
उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास याेजना से घाटाें का विकास हाेगा. हृदय याेजना व पर्यटन राेड मैप से गया के अलावा कई पर्यटन व धार्मिक स्थलाें का स्वरूप बदलेगा. पर्यटन राेड मैप में मां मंगलागाैरी, पितामहेश्वर, धर्मारण्य, मातंगवापि सहित अन्य वेदियाें व धार्मिक स्थलाें काे सुंदर बनाया जायेगा. प्रेतशिला, रामशिला, ब्रह्मयाेनि, ढुंगेश्वरी में
जल्द ही राेप-वे का निर्माण कराया जायेगा, ताकि तीर्थयात्रियाें काे कठिनाई न हाे. इसके लिए वन
विभाग से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. गया एयरपाेर्ट के विस्तार के लिए जमीन अधिगृहित कर ली गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि इस मेले में देश-विदेश के तीर्थयात्री आते हैं. यह अंतरराष्ट्रीय स्थल का मेला है ही. उन्हाेंने कहा मेला बेहतर हाे. धन की काेई कमी नहीं हाेने दी जायेगी.
शिक्षा सह जिला के प्रभारी कृष्ष्णनंदन वर्मा मंत्री ने कहा कि ज्ञान व माेक्ष की भूमि बाेधगया व गया जी की दुनिया भर में पहचान है. मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियों की समीक्षा की, जिसके अनुरूप जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किया है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. उन्हाेंने सभी से अपील की कि यात्रियाें की सेवा में हमेशा तत्पर रहें.
राज्य सरकार भेजे केंद्र काे प्रस्ताव
सांसद हरि मांझी ने कहा कि गया काे स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले. इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बनाकर भेजे. सांसद ने कहा कि वह केंद्र में लड़ कर इसी वर्ष इसे पास कराएंगे. आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने कहा कि पिंडदान व तर्पण वर्ल्ड फेमस है. यहां दुनिया भर के लाेग आते हैं. यहां से अच्छा संदेश लेकर जायें, इसके लिए हर राेज मॉनिटरिंग करने की जरूरत है, काेई चूक न रह जाये. माेबाइल एप से काफी जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें