24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार से अधिक यात्री पहुंचे गयाजी, गोदावरी में श्राद्ध से शुरुआत

गया : पितृपक्ष मेला का आगाज हाे चुका है. 17 दिवसीय पितृपक्ष मेला 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक निर्धारित है. पहले दिन तीर्थयात्री पुनपुन घाट पर श्राद्धकर्म कर गयाजी आते हैं. भाद्रपद पूर्णिमा से गयाजी में पहला श्राद्ध तर्पण शुरू हाेता है. लेकिन, जाे लाेग पुनपुन नदी में श्राद्ध तर्पण नहीं कर पाते उनके […]

गया : पितृपक्ष मेला का आगाज हाे चुका है. 17 दिवसीय पितृपक्ष मेला 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक निर्धारित है. पहले दिन तीर्थयात्री पुनपुन घाट पर श्राद्धकर्म कर गयाजी आते हैं. भाद्रपद पूर्णिमा से गयाजी में पहला श्राद्ध तर्पण शुरू हाेता है. लेकिन, जाे लाेग पुनपुन नदी में श्राद्ध तर्पण नहीं कर पाते उनके लिए गयाजी में गाेदावरी सराेवर में श्राद्ध तर्पण का विधान है.
17 दिनी श्राद्धकर्म के लिए गयाजी पधारे तीर्थ यात्रियाें ने रविवार काे गाेदावरी सराेवर के अलावा फल्गु नदी में बैठ कर पिंडदान और तर्पण किया. देर शाम तक 20 हजार से अधिक तीर्थयात्री गयाधाम पहुंच चुके हैं. साेमवार काे पितृपक्ष मेला के गयाजी में श्राद्धकार्य के पहले दिन देवघाट व फल्गु नदी में पिंडदान-तर्पण के लिए तीर्थयात्रियाें की भीड़ लगेगी. तीर्थयात्रियाें के विभिन्न दिशाआें से आनेवाली ट्रेनाें, निजी वाहनाें के माध्यम से आने का सिलसिला देर रात तक जारी है.
मेला क्षेत्र में लगाये गये 192 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर
मेले की शुरुआत डीएम अभिषेक सिंह ने स्वागत भाषण से की. उन्हाेंने कहा कि हर साल आठ से 10 लाख तीर्थयात्री व उनके परिजन आते हैं. इस बार ज्यादा लाेगाें के आने की संभावना है. उन्हाेंने दी जानेवाली सुविधाएं बिजली, पानी, साफ-सफाई, शाैचालय, आवासन, चिकित्सा सुविधा, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाआें के बारे में विस्तार से बताया. उन्हाेंने बताया कि हर राेज यहां 67,500 यात्रियाें को ठहराने की व्यवस्था की गयी है. सात जगहाें पर वाहन पड़ाव व छह जगहाें से रिंग बस सेवा शुरू की गयी है. सुरक्षा के लिए पांच हजार पुलिस बल के जवानो को मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है. सादे वर्दी में साै पुलिसकर्मी रखे जायेंगे.
पिछले वर्ष 67 जगहाें पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. इस बार मेला क्षेत्र में 192 जगहाें पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. माेबाइल एप में विशेष जानकारी के साथ वेबसाइट काे भी डेवलप किया गया है. उनके बाद श्रीरामानुजाचार्य मठ के महंत वेंकटेश प्रपन्नाजी महाराज ने स्वस्तिवाचन किया आैर कहा कि इस मेले काे अंतरराष्ट्रीय मेला का स्वरूप प्रदान करने में सरकार अपना राेल अदा करे. विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति की आेर से पंडाजी अमरनाथ धाेकड़ी ने सभी अतिथियाें काे चंदन का तिलक लगा अंगवस्त्र भेंट किया.
डिप्टी सीएम ने की विष्णुपद मंदिर में पूजा
इस दाैरान डिप्टी सीएम सहित अन्य अतिथियाें ने पितृपक्ष मेला के अवसर पर जिला प्रशासन की आेर से निकाली जानेवाली स्मारिका ‘तर्पण’ का लाेकार्पण भी किया. इससे पहले डिप्टी सीएम ने विष्णुद्वार पर मेला का उद्घाटन किया व महारानी अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गार्ड अॉफ अॉनर किया गया फिर उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाकर विष्णु चरण की पूजा-अर्चना की व. दुग्धाभिषेक किया. इस माैके पर उनके साथ विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब भी माैजूद थे.
यहां के बाद डिप्टी सीएम सीधा मंच पर आये आैर मेला का दीप जलाकर उद्घाटन किया. संचालन सुधीर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी किशाेरी चाैधरी ने किया. दिलचस्प बात यह रही कि मंच पर जिस जगह डिप्टी सीएम व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बैठे थे, उनके ठीक ऊपर लगा पंखा नहीं चल रहा था. मंच पर बैठे भाजपा के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने सदर एसडीआे काे इस आेर ध्यान दिलाया.
लेकिन, पंखा नहीं चल सका. फिर काफी देर बाद कही से कूलर इंतजाम कर लाया गया. बाद में फिर पंखा चलने लगा. इस माैके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष के अलावा जदयू जिलाध्यक्ष शाैकत अली, जदयू युवा जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा, उषा डालमिया, रेणुका पालित, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, विरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार समेत अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें