27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेले का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे डीएम, कहा-यात्रियों का करें सहयोग

गया : पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने बुधवार की शाम जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गया रेलवे स्टेशन पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने प्याऊ, शौचालय व वातानुकूलित व सामान्य प्रतीक्षालय का जायजा लिया. साथ साफ-सफाई व्यवस्था का भी पड़ताल की. इसके […]

गया : पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने बुधवार की शाम जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गया रेलवे स्टेशन पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने प्याऊ, शौचालय व वातानुकूलित व सामान्य प्रतीक्षालय का जायजा लिया. साथ साफ-सफाई व्यवस्था का भी पड़ताल की. इसके बाद फुट ओवरब्रिज पर चढ़ कर नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज पथ का अवलोकन किया.
स्टेशन डायरेक्टर पवनीश कट्टल ने डीएम को बताया कि स्टेशन परिसर पर 24 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. एक-दो दिनों में सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिये जायेंगे. जिलाधिकारी व एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे के लिए बनाये जानेवाले नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और वहां पर एक के बजाय तीन मॉनीटर लगाने के सुझाव दिये.
स्टेशन पर दिखाया जाये जिला प्रशासन का वीडियो : डीएम ने रेलवे अधिकारियों को कहा कि गया रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म तक जिला प्रशासन का 30,60 व 40 सेकेंड का वीडियो रेलवे के स्क्रीन पर दिखाया जाये. वीडियो मुहैया कराने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया.उन्होंने कहा कि इस वीडियो से तीर्थ यात्रियों को काफी जानकारी मिलेगी.
तीर्थयात्रियों को दें भरपूर सुरक्षा
एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर बाहर से आये तीर्थयात्रियों को भरपूर सहयोग दें. आये दिन ऐसी शिकायतें प्राप्त होती है कि तीर्थ यात्रियों से रिजर्वेशन के नाम पर जबरन पैसा ले लिया जाता है. यहां तक की वापसी भाड़ा की राशि भी ले ली जाती है और कहा जाता है कि हम टिकट बनवा देंगे. ऐसे तत्वों पर नजर कड़ी नजर रखी जाये. साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों व पाॅकेटमारों पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया.
स्टेशन पर सभी कार्यालयों का जायजा लिया : डीएम व एसएसपी ने गया रेलवे स्टेशन स्थित सभी कार्यालय का जायजा लिया. इस दौरान डीएम स्टेशन परिसर में पर्यटन विभाग के द्वारा स्थापित सूचना केंद्र का भी निरीक्षण किया और उन्हें वहां पर सूचना प्रदान करने वाले पुस्तकों/सूचना पत्रकों को रखने व बड़ा टीवी लगवाने का निर्देश दिया. स्टेशन परिसर के क्या करना है, क्या नहीं करना है कि सूचना पट्ट लगाने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया. साथी ऑटो व अन्य वाहनों के लिए निर्धारित किराया दर की सूचना पट्ट अनुमंडल पदाधिकारी सदर को लगवाने का निर्देश दिया गया.
दो दिनों में बन कर तैयार हो जायेगी सड़क : डीएम ने स्टेशन डायरेक्टर से सड़क के बारे में पूछताछ की. स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर इस सड़क निर्माण को पूर्ण करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले अधूरे कार्यों को पूरा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मजदूरों को लगाया गया है.
पितृपक्ष मेले को लेकर आरपीएफ को मिलेंगे दो खोजी कुत्ते
रेलवे स्टेशन परिसर में या ट्रेनों में छिपा कर रखे गये विस्फोटक व अपराधियों का पता लगाने के लिए गया रेलवे की आरपीएफ टीम को दो खोजी कुत्ते (डॉग स्क्वाड) दिये जा रहे हैं. आरपीएफ के क्षेत्रीय मुगलसराय मुख्यालय ने पितृपक्ष मेले को देखते हुए गया आरपीएफ टीम को दो खोजी कुत्ते देने का निर्णय लिया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि विस्फोटक व अपराधियों को खोजने में एंटोनी नामक ये खोजी कुत्ते मदद करेंगे.
आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षा देना उनकी पहली प्राथमिकता है. इन खोजी कुत्तों के आ जाने के बाद गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में जांच-पड़ताल की जायेगी. दोनों खोजी कुत्तों को ग्वालियर में छह माह का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. अारपीएफ की सीआइबी (अपराध अनुसंधान ब्रांच) टीम को डॉग स्क्वाड टीम का इंचार्ज बनाया जायेगा. ये खोजी कुत्ते सीट के नीचे से लेकर सबसे ऊपर तक की सीट को कुछ ही सेकेंड में चढ़ कर चेक कर लेते हैं.दोनों खोजी कुत्तों की देखभाल के लिए विशेषज्ञ तैनात किये जायेंगे.
इनके खान-पान व रख-रखाव पर हर महीने 40 से 50 हजार रुपये खर्च किये जाते हैं. खोजी कुत्तों में एक स्नीफर डॉग है, जिसमें बम, असलहा और अन्य विस्फोटक पदार्थों को एक झटके में पकड़ने की क्षमता है, जबकि ट्रैकर डॉग अपराध के बाद अपराधियों का कुछ भी छूट जाता है, तो उसे सूंघ कर अपराधी का पता लगाने में माहिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें