Advertisement
रेलवे के कर्मचारियों ने मनाया शहादत दिवस
गया : गश रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय के पास इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अधिकारी व कर्मचारियों ने बुधवार को शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर आयोजित सभा की देख-रेख सहायक सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा राम ने झंडोत्तोलन कर सभा को संबोधित किया. यूनियन […]
गया : गश रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय के पास इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अधिकारी व कर्मचारियों ने बुधवार को शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर आयोजित सभा की देख-रेख सहायक सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा राम ने झंडोत्तोलन कर सभा को संबोधित किया.
यूनियन के अधिकारी व कर्मचारियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के शाखा सचिव सह सहायक महामंत्री मिथिलेश कुमार ने बताया कि 19 सितंबर 1960 को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नयी दिल्ली के आह्वान पर भिन्न-भिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान भारत सरकार के आदेश पर नौ कर्मचारियों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.
इसमें आठ रेल कर्मचारियों के अलावा एक सीपीडब्लूडी के कर्मचारी व एक रेल कर्मचारी के बच्चे की भी गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद रेल कर्मचारियों के रात्रि भत्ता, पेंशन, ओवरटाइम भत्ता व काम के घंटों में सुधार किया गया. श्री कुमार ने बताया की उन्हीं शहीदों की याद में हर वर्ष 19 सितंबर को शहादत दिवस मनाते हैं. इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों में संगठन सचिव अजीत कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सहायक सचिव सुनील कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, संजीत कुमार, एस के सरस्वती के अलावा काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement