गया: आरएमपी (चिकित्सक) संघ की एक बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार जया ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में सात से 10 आरएमपी को सदस्य बनाने की योजना है, ताकि संगठन और भी मजबूत हो सके और अपनी बात सरकार के समक्ष असरदार तरीके से रख सके. उन्होंने बताया कि सभी आरएमपी को विशेष प्रशिक्षण दिलाना व प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य मित्र के रूप में नियोजन दिलाना संघ का मुख्य उद्देश्य है. इस बाबत सरकार से बातचीत चल रही है. जल्द ही इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि जिले में पांच हजार व पूरे राज्य में करीब एक लाख आरएमपी को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है.
गांधी मंडप में आयोजित बैठक में जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री व शेरघाटी के विधायक विनोद कुमार यादव को पंचायती राज मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री जया ने की. मौके पर उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, जितेंद्र नारायण सिंह, राजा राम, श्रीकांत प्रसाद, कृष्णनंदन कुमार व अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में आरएमपी मौजूद थे.