Advertisement
पथ परिवहन निगम की कई खटारा बसों को हटाने की चल रही तैयारी
गया : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की कई खटारा बसों को हटाने की तैयारी चल रही है. हाल ही में रिंग बस सर्विस को शुरू करने आये परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने ऐसा संकेत दिया है. परिवहन निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो अगले साल होने वाले फिटनेस टेस्ट में कई बसें छठ […]
गया : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की कई खटारा बसों को हटाने की तैयारी चल रही है. हाल ही में रिंग बस सर्विस को शुरू करने आये परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने ऐसा संकेत दिया है. परिवहन निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो अगले साल होने वाले फिटनेस टेस्ट में कई बसें छठ सकती है, ऐसे में इन बसों को हटाने पर गंभीरता से विचार हो रहा है. इसके लिए ऐसे बसों की सूची मांगी गयी है, जो 15 साल से अधिक समय से सड़कों पर दौड़ रही है.
विभिन्न रूटों पर दौड़ रही 12 बसें : गांधी मैदान स्थित सरकारी बस डिपो से नवादा, शेरघाटी, झारखंड समेत कई रूटों के लिए बसें निकलती है. अभी 12 बसें अलग-अलग रूटों पर दौड़ रही है. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर बसें खराब हालत में है. कुछ बसें ऐसी हैं जो सड़क पर चलते समय खराब हो जाती हैं. बस डिपो में बने गैरज में कई बार इन बसों की मरम्मत होती है, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से पुरानी समस्या बसों में दिखने लगती है.
कई बार हो चुका है पत्राचार : इन बसों को हटाने को लेकर पथ परिवहन कार्यालय द्वारा पटना मुख्यालय को दर्जनों पत्र भेजा जा चुका है. हालांकि हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ है. परिवहन निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो मुख्यालय स्तर पर ही पथ परिवहन निगम की खटारा बसों को हटाने की निर्देश है, ऐसे में सभी जिलों में ऐसे बसों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement