35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : हत्या, लूट व बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में नगर निगम के सफाई कर्मचारी की हत्या के मामले का आरोपित भी शामिल गया : शहर के दो थाना क्षेत्रों से हत्या, लूट व बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब इनसे इनके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है, ताकि शहर में हुए […]

गिरफ्तार अपराधियों में नगर निगम के सफाई कर्मचारी की हत्या के मामले का आरोपित भी शामिल
गया : शहर के दो थाना क्षेत्रों से हत्या, लूट व बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब इनसे इनके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है, ताकि शहर में हुए अन्य आपराधिक मामलों का भी खुलासा किया जा सके. यह जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर दी.
एसएसपी ने बताया कि विगत छह मार्च को नगर निगम के सफाई कर्मचारी की हत्या में शामिल विक्की कुमार उर्फ विक्की साह को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव से गिरफ्तार किया गया है. विक्की पर हत्या, लूट, अपहरण, छिनतई के 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव में एक संदिग्ध बाइक पर दो युवक जा रहे थे. पुलिस ने जब बाइक को रोकने का इशारा किया, तो दोनों भागने लगे. इस पर उनका पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों ने कई जगहों पर बाइक चोरी करने की बात कबूल की है. बाइक पर सवार जहानाबाद जिले के खोजपुरा गांव के सोनू कुमार व मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर जहानाबाद के ही खेजपुरा गांव के विकास कुमार, चातर गांव के प्रमोद कुमार व इसी गांव के पंकज यादव को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से चार चोरी की बाइकें बरामद की गयी हैं. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पांचों ने कई जगह पर बाइक चोरी करने की बात कबूल की है.इधर, कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम में फायरिंग कर भाग रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर के रहनेवाले कुमार पल्लव व राजू रवानी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने एक सितंबर को मनोकमना मंदिर के समीप स्कूटी लूट मामले में शामिल होने की बात कबूल की है. इनके पास से बिना नंबर की एक बाइक, दो मोबाइल व एक गोली का खोखा बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें