विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को वितरित किये गये पासबुक
Advertisement
स्वच्छ होगा शहर, तो सपना होगा पूरा
विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को वितरित किये गये पासबुक गया : यहां की महिलाओं की उपस्थिति को देख कर लगने लगा है कि शहर के विकास में वे भी अपनी भागीदारी बराबर की निभाना चाहती हैं. स्वच्छता में भी इनकी भूमिका अहम होगी. स्वच्छ होगा शहर, तो हर सपना भी होगा पूरा. उक्त बातें नगर […]
गया : यहां की महिलाओं की उपस्थिति को देख कर लगने लगा है कि शहर के विकास में वे भी अपनी भागीदारी बराबर की निभाना चाहती हैं. स्वच्छता में भी इनकी भूमिका अहम होगी. स्वच्छ होगा शहर, तो हर सपना भी होगा पूरा. उक्त बातें नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को पासबुक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवार को गया कॉलेज के एकता भवन में कहीं. उन्होंने कहा कि शहर में विकास का दौर ऐसा चले कि गया को भी स्मार्ट सिटी में शामिल कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि शहर में रह रहे जिन लोगों के पास जमीन नहीं है. उन लोगों को मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जाने हैं. इसके लिए मेयर, डिप्टी मेयर व स्थानीय वार्ड पार्षद सूची तैयार कर लाभ दें. अगर कोई भी बिचौलिया पैसा मांगता है,
तो शिकायत प्रधान सचिव तक करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इस काम में सरकार व बैंक सहयोग करेंगे. इसके साथ ही फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों को हटाने से पहले वेंडिंग जोन तय कर उन्हें बसाया जाये जाने की बात कही.
कई करोड़ की मिली मंजूरी : प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि शहर के विकास के लिये करोड़ों रुपये की योजना तैयार की गयी है. इसमें पेयजल पर 700 व सीवरेज सिस्टम सुधारने को 400 करोड़ रुपये की योजना बनी है. साथ ही 34 करोड़ रुपये से विष्णुपद, वैतरणी, अक्षयवट व सीताकुंड में सौंदर्यीकरण होगा. वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने शहर के विकास के लिए मंत्री से सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि निगम के पास दो हॉल हैं, जिनकी स्थिति खराब है. इस पर मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि हॉल के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. मंत्री व प्रधान सचिव ने गया-पटना रोड में 2,12,10076 रुपये की लागत से बननेवाले पार्क का शिलान्यास किया. साथ ही वार्ड 10 में बने 50 बेड के रैन बसेरे का उद्घाटन किया. वहीं कचरा कलेक्शन की 30 टेंपो, दो कंपेक्टर को हरी झंडी दिखा रवाना किया. पासबुक वितरण समारोह में आवास योजना, शौचालय निर्माण व एसएसजी महिला ग्रुप को चेक व पासबुक दी. मेयर वीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत बुके, विष्णुचरण व अंगवस्त्र देकर किया.
ये रहे मौजूद : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, पार्षद मनोज कुमार, ओम प्रकाश सिंह, अशोक कुमार, लाछो देवी, विनोद यादव, राहुल शर्मा, पूर्व पार्षद अजय कुमार शर्मा, जितेंद्र वर्मा, समाजसेवी गोपाल पटवा, मंजर खां आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement