बोधगया : शिक्षक दिवस के अवसर पर एमयू के शिक्षा विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ संजीव पांडेय ने कहा कि शिक्षण समर्पण के साथ हृदय से किया गया कार्य है. उन्होंने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण व विषय प्रवेश कराते हुए उक्त बातें कही. इस अवसर पर विभाग के निदेशक डाॅ जावेद अशरफ ने कहा कि बीएड के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने स्वेच्छा से शिक्षण को अपनाया है. इस कारण सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए व जीवन में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों को भी अपनाना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नाटक, गीत-संगीत आदि की प्रस्तुति कर समारोह को मनोरंजक बना दिया. समारोह में शामिल नहीं होते हुए भी विभाग के शिक्षक परवेज अख्तर ने मोबाइल फोन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को संबोधित किया व डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने की अपील की. बीएड की छात्रा पूजा, तनुजा रानी, प्रीतिबाला, रेखा, आरती, लीला, सुनीता, प्रियंका, रतन, अंकिता आदि ने प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन खुशनुमा परवीन व शशि कुमारी ने किया. कार्यक्रम में शिक्षक डाॅ जयदेव पति, डॉ नरेंद्र पांडेय, आेम प्रकाश, मुिनरा जबीन आदि ने सहयोग किया.