27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक पुलिस हत्या का कारण मान रही पारिवारिक विवाद, कई तरह के और तथ्य आये हैं सामने

गया : महिला व्यवसायी राधा कुमारी की हत्या को अंजाम दिये जाने के पीछे किसी पेशेवर अपराधी का हाथ होने की बात चर्चा में है. वहीं पुलिस अधिकारी परिवार के किसी निजी रिश्तेदार द्वारा इस घटना की पटकथा तैयार करने की बात कह रहे हैं. जांच में जुटी पुलिस एक टीम मृतका के परिवार व […]

गया : महिला व्यवसायी राधा कुमारी की हत्या को अंजाम दिये जाने के पीछे किसी पेशेवर अपराधी का हाथ होने की बात चर्चा में है. वहीं पुलिस अधिकारी परिवार के किसी निजी रिश्तेदार द्वारा इस घटना की पटकथा तैयार करने की बात कह रहे हैं. जांच में जुटी पुलिस एक टीम मृतका के परिवार व रिश्तेदारों के बीच से हत्या के पीछे की मंशा को तलाशने में जुटी है. वहीं दूसरी टीम मृतका के रिश्तेदारों व उनके संपर्क सूत्र को खंगालने में जुटी है.

हालांकि अब तक पुलिस को इस मामले में कुछ खास हाथ नहीं लग पाया है. मृतका की मां उर्मिला देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहना है कि हत्या के बाद हुई जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. परिवार के तरफ से बयान दिये जाने व जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुकान से घर तक का कई दिनों रेकी करने के बाद ही अपराधियों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधी मंगलवार की रात को घटनास्थल से कुछ पहले से ही राधा का पीछा कर रहे थे. मौका मिलते ही अपराधियों ने राधा को एक ही गोली मारी कि वह मौके पर ही ढेर हो गयी. पुलिस ने मंगलवार की रात घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया था. पुलिस राधा व उसके परिचित के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल कर पता लगाने का प्रयास कर रही कि हत्या से पहले राधा से किस-किस व्यक्ति ने संपर्क किया था.
15-20 दिनों से मिल रही थी फोन पर धमकी : मगध मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर बैठी राधा कुमारी की भाभी मोना देवी ने कहा कि 15-20 दिनों से एक लड़का फोन कर राधा को समझा देने की धमकी दे रहा था. इसका मुख्य कारण था कि एक लड़की को दुकान पर काम के लिए रखा था जिसका व्यवहार ठीक नहीं देखते हुए कुछ दिन पहले ही हटा दिया था. उन्होंने बताया कि राधा उसी के साथ पंचायती अखाड़ा शिव मंदिर गली में किराये के मकान में एक वर्ष से रह रही थी. इससे पहले करीब 10 वर्षों से वह राधा के भाई से संबंध विच्छेद कर किराये के मकान में रह रही है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे राधा दुकान पर बोली थी कि भाभी घर जाकर खाना बनाओ रात में साथ मिल कर खायेंगे. हत्या का शक पति के ऊपर होने की बात पर मोना का कहना है कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. यह घटना दुकान में काम करनेवाली लड़की को निकालने के बाद ही होने का शक हो रहा है.
यह बात भी भी आ रही सामने : 35 वर्षीय राधा कुमारी अब तक शादी नहीं की थी. राधा कुमारी का भाई अजय कुमार ने बताया कि राधा कुमारी 17 वर्ष से दुकान चला रही है. उसने अपने नाम पर बोधगया में एक प्लॉट भी खरीदा है. इसके साथ ही उसके नाम पर कुछ बैंक अकाउंट व जीवन बीमा भी होने की बात सामने आ रही है जिसमें हमारी बेटी रिधी कुमारी ही नॉमिनी है. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को बहन राधा बहुत ही प्यार करती थी. कुछ गलत आदतों के कारण दोनों पूरे परिवार से अलग रहने लगे. अजय ने बताया कि वह गया में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ऑटो चला कर अपना जीवन यापन करता है.
गौरतलब है कि मंगलवार की रात 9:40 में गनी मार्केट से दुकान बंद कर पंचायती अखाड़ा, शिव मंदिर गली में जाने के दौरान महिला व्यवसायी को तुतबाड़ी बाल्टी फैक्टरी स्थित रामचंद्र आवासीय विद्यालय के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
पत्नी व बहन के बीच के अजब रिश्ते को सारा मुहल्ला जानता था
राधा का भाई व मोना का पति अजय कुमार ने बताया कि उसकी शादी राधा की पहल पर ही 1999 में मोना के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही बहन व पत्नी दोनों का चाल चलन ठीक नहीं लग रहा था. दोनों ही आपस में प्यार करती थीं. इसकी चर्चा पूरे मुहल्ले में होने लगी थी. इसके बाद कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, दोनों कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. राधा लड़कों की तरह कपड़ा पहन कर हर जगह घूमती थी. बातचीत में भी वह लड़कों जैसा ही व्यवहार करती थी. अजय ने बताया कि 26 अगस्त 2010 को उसकी पत्नी व बहन अपना सामान व हिस्सा लेकर घर से बाहर चली गयी थी. वह शादी से पहले चंडीगढ़ एक फैक्टरी में काम करता था. शादी के बाद नौकरी भी छोड़नी पड़ी. पत्नी बहन का साथ छोड़ कर बाहर जाने को तैयार नहीं थी. पत्नी व बहन के साथ जो रिश्ता था पूरा मुहल्ला जानता था. घर छोड़ने के बाद पत्नी व बहन ने मिल कर कई मुकदमे भी कराये. हर मुकदमा में दोनों को हार ही हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें