12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बन रहे पंडाल का साइज बढ़ाएं

गया : डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा साेमवार दाेपहर बाद अचानक विष्णुपद मंदिर पहुंचे. मंदिर के मुख्य द्वार के पास की व्यवस्था देखी. डीएम विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के माैजूद अधिकारियाें से मिले. वहां से फिर बैजनाथ बैठका के पास बन रहे मल्टीप्लेक्स शौचालय के निर्माण कार्य काे देखा. वहीं से तुलसीबाग में चल रहे […]

गया : डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा साेमवार दाेपहर बाद अचानक विष्णुपद मंदिर पहुंचे. मंदिर के मुख्य द्वार के पास की व्यवस्था देखी. डीएम विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के माैजूद अधिकारियाें से मिले. वहां से फिर बैजनाथ बैठका के पास बन रहे मल्टीप्लेक्स शौचालय के निर्माण कार्य काे देखा. वहीं से तुलसीबाग में चल रहे काम का भी निरीक्षण किया. यहां से विष्णुपद मंदिर के आगे जहां कार्यक्रम व प्रवचन हाेता है, वहां बन रहे स्टेज की साइज पर डीएम असंतुष्ट दिखे. उन्होंने साइज बढ़ाने की बात कही.

इसके बादऔर डीएम अहिल्याबाई भवन गये. केयर-टेकर से एक कमरा हमेशा खाली रखने का निर्देश दिया., ताकि काेई वीआइपी आएं ताे उन्हें ठहराया जा सके. इसके बाद सूर्यकुंड गये.ने अहिल्याबाई भवन का भी जायजा लिया. केयर-टेकर से एक कमरा हमेशा खाली रखने का निर्देश दिया. इसके बाद सूर्यकुंड गये और पानी की गहरायी के बारे में जानकारी ली. यहां पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद वे देवघाट पहुंचे. हर जगहाें पर काम की धीमी गतिको देख संबंधित विभाग के अधिकारियाें के प्रति नाराजगी जतायी. कहा इस तरह पितृपक्ष मेला कैसे पार लगेगा.
वैतरणी व ब्रह्मसत सराेवर में कूड़े का ढेर देख भड़के
वैतरणी व ब्रह्मसत सराेवर में चल रहे कामकाज काे डीएम ने देखा. डीएम ने इस बात के लिए नाराजगी जतायी कि पहले से चल रहे काम की गति तेज हाेने के बजाये आैर धीमी हाे गयी है. कूड़े का ढेर अब भी लगा है. यह लापरवाही है. चहारदीवारी निर्माण में पुरानी ईंटाें का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. निरीक्षण के दाैरान सिटी एसपी, डीडीसी, डीएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्व वार्ड पार्षद शशि किशाेर शिशु, बिजली, पीएचइडी व बिल्डिंग विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर आयुक्त, डीसीएलआर, आेएसडी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें