गया : शहर के वार्ड 29 स्थित विनोबा नगर शुरू होते ही ढलाई कर बनायी गयी सड़क का हाल बुरा हो गया है. मेडिकल कॉलेज-चपरदह रोड से विनोबा नगर में घुसते ही राहगीरों को सड़क में हो चुके बड़े-बड़े गड्ढों से सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि उस राह से गुजरनेवाले छोटे वाहनों जैसे कार के चैंबर में जोरदार झटका लग रहा है.
Advertisement
विनोबानगर से घुटिया की ओर जानेवाली सड़क गड्ढों में तब्दील
गया : शहर के वार्ड 29 स्थित विनोबा नगर शुरू होते ही ढलाई कर बनायी गयी सड़क का हाल बुरा हो गया है. मेडिकल कॉलेज-चपरदह रोड से विनोबा नगर में घुसते ही राहगीरों को सड़क में हो चुके बड़े-बड़े गड्ढों से सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि उस राह से गुजरनेवाले छोटे […]
इससे कारों का चैंबर फटने की भी आशंका प्रबल हो गयी है. यह हाल इस सड़क में एक जगह नहीं है, बल्कि जगह-जगह है. विनोबा नगर मोड़ से मुखिया लॉज तक सड़क की हालत दयनीय हो गयी है. यह पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. इसी रोड में स्थित विनोबा नगर, शिवनगर,
नीमा, कठौतिया, घुटिया सहित कई मुहल्ले बसे हैं. चंदौती ब्लॉक के पीछे घुटिया टांड से चर्चित इलाके में बहुत बड़ी कॉलोनी बस गयी है. सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद सड़क की
हालत पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है.
प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी है सड़क : ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा वित्त पोषित परियोजना से करीब 112 लाख रुपये की लागत से 2.46 किलोमीटर तक का सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनायी गयी है. इस सड़क का निर्माण कार्य छह फरवरी 2014 में शुरू किया गया था. इस योजना की मॉनीटरिंग ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल गया के अधिकारियों को सौंपी गयी थी. सड़क के निर्माण कार्य को पांच फरवरी 2015 में ही पूरा कर देना था. 2018 में ही इस सड़क का कालीकरण धुटिया गांव तक हुआ है.
मामले की करायी जायेगी जांच : डीएम
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सड़कों के निर्माण के दौरान ही उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज-चपरदह रोड से घुटिया तक बनायी गयी सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती गयी है, तो इस मामले की जांच संबंधित अधिकारियों से करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement