Advertisement
उसरी में छेड़छाड़ करने पर मारपीट बदमाशों की गोलियों से एक जख्मी, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच कर की धुनाई
मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव स्थित महादलित टोले में एक गुमटीनुमा दुकान पर कुछ बदमाश सोमवार की देर रात पहुंचे और महिला दुकानदार से सिगरेट मांगने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. इस पर महिला ने विरोध किया, तो आसपास के लोग भी जुट गये, जिनकी बदमाशों के साथ मारपीट हो […]
मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव स्थित महादलित टोले में एक गुमटीनुमा दुकान पर कुछ बदमाश सोमवार की देर रात पहुंचे और महिला दुकानदार से सिगरेट मांगने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. इस पर महिला ने विरोध किया, तो आसपास के लोग भी जुट गये, जिनकी बदमाशों के साथ मारपीट हो गयी.
इसके बाद दुकान पर से बदमाश भाग खड़े हुए और अपने गुर्गों को फोन कर हथियारों के साथ बुलाया. रात लगभग साढ़े नौ बजे उसरी गांव में पहुंच कर तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ताबातोड़ गोलियां चलायीं. इसमें उसरी मुहल्ले के रहनेवाले 22 वर्षीय धीरज मांझी पेट में गोली लगने से जख्मी हो गये.
गोलीबारी की घटना के बाद गांव के लोग एकजुट होकर बदमाशों को घेरने लगे. इस पर गोली चलाते हुए भाग रहे बदमाशों में एक गांव के लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने पकड़े गये बदमाश की जम कर धुनाई कर डाली, जिससे वह भी घायल हो गया. बदमाश की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. मुकेश मूल रूप से टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के रहनेवाले राजेंद्र प्रसाद का बेटा है.
डीएसपी ने बताया कि दोनों जख्मी युवकों को मगध मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया. पेट में गोली लगे धीरज मांझी को प्रारंभिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. धीरज की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. उसके पेट में गोली फंसी है. उसके शरीर से काफी ब्लड भी निकल चुका है.
बदमाशों की कर ली गयी है पहचान
इधर, घटना के बाद बुनियादगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है. डीएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. जख्मी मुकेश का इलाज पुलिस अभिरक्षा में हो रहा है. मुकेश के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले भी चोरी, डकैती के अलावा संगीन मामलों में आरोपित रह चुका है.
मुकेश फिलहाल जेल से छूट कर आया है. वह वर्तमान में मानपुर गांधी नगर के भयंकर पासवान गिरोह में काम कर रहा है. वह उसरी व खांजहांपुर इलाका में छुप कर अपना साम्राज्य बनाने में लगा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी बदमाश को पकड़ने के लिए तेजतर्रार पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया है. डीएसपी अभिजीत सिंह ने एक बैठक भी की है. इसमें दिशा-निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी हो.
मानपुर शहर बना अपराधियों का संरक्षण केंद्र
सूत्रों के अनुसार, गया व आसपास के सभी बदमाश अपने-अपने क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के बाद मानपुर में आकर छुप जाते हैं. मानपुर अपराधियों के लिए संरक्षित जोन बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार, अवैध कारोबार का संचालन भी इसी ठिकाने से होता है. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कारोबार करनेवालों को पुलिस प्रशासन भी संरक्षण देता है.
बदमाशों व पुलिस के बीच सांठगांठ है. इससे मानपुर की जनता अब सुरक्षित नहीं दिख रही है. इधर, बुनियादगंज थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि जख्मी धीरज के परिवारवालों ने कुछ बदमाशों की पहचान करते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement