Advertisement
एटीएम चुराने जा रहे चार अपराधी गिरफ्तार, शहर के कई जगहों पर एटीएम से चोरी करने की बात कबूल की
गया : शहर के एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार की रात मेडिकल मोड़ (जितेंद्र सिंह यादव कॉलेज) स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास चार संदिग्ध लोगों को मेडिकल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ के […]
गया : शहर के एटीएम चोर गिरोह के चार सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार की रात मेडिकल मोड़ (जितेंद्र सिंह यादव कॉलेज) स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास चार संदिग्ध लोगों को मेडिकल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान शुरू में सभी ने अपना-नाम पता गलत बताया लेकिन, कड़ाई से पूछने पर सब कुछ उगल दिया. इसके साथ ही कई जगहों पर एटीएम से पैसा लूटने की बात भी कबूल की है.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में मेडिकल थानाक्षेत्र का रहनेवाला लखन चौधरी के बेटे राजू कुमार, कैलाश चौधरी के बेटे सुनील चौधरी, कपिल चौधरी के बेटे त्रिलोकी कुमार व बाराचट्टी के शर्मा बाजार का रहनेवाला अजय कुमार का बेटा जितेंद्र कुमार शामिल है. इनके पास काले रंग का एक स्कॉर्पियो, देशी कट्टा, दो कारतूस, छह मोबाइल, एक चाकू, एक कैंची, एक लोहे का रॉड बरामद किया गया है. पकड़े गये राजू कुमार के खिलाफ इससे पहले भी डकैती, एटीएम लूट व अन्य कई मामले सिविल लाइंस थाने व मेडिकल थाने में दर्ज है.
चारों अपराधियों ने कबूल किया है कि कटारी हिल के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम से चोरी करने का असफल प्रयास किया था. सायरन बजने के बाद सभी भाग निकले थे. उन्होंने कहा कि अन्य कई मामलों में इनके शामिल होने की बात सामने आयी है. जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक वारदातों में शामिल होने का रिकॉर्ड इनके खिलाफ खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल का नेतृत्व मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान कर रहे थे. इधर बहुत दिनों से फरार चल रहा हरियो गांव का वारंटी कारा चौधरी को मेडिकल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement