Advertisement
विदेशी मेहमानों ने बोधिवृक्ष के नीचे एक साथ लगाया ध्यान
बोधगया : विश्वदाय महाबोधि मंदिर कैंपस में बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम में भाग लेने बोधगया पहुंचे भारत सहित 30 देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया आकर असीम शांति महसूस हुई. देश-विदेश की संस्कृति काे समझने के साथ-साथ यहां की संस्कृति का आदान-प्रदान करने के लिए […]
बोधगया : विश्वदाय महाबोधि मंदिर कैंपस में बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम में भाग लेने बोधगया पहुंचे भारत सहित 30 देशों के प्रतिनिधियों ने कहा कि तथागत की ज्ञानभूमि बोधगया आकर असीम शांति महसूस हुई. देश-विदेश की संस्कृति काे समझने के साथ-साथ यहां की संस्कृति का आदान-प्रदान करने के लिए बाेधगया एक बेहतर प्लेटफॉर्म है. ये बातें उन्होंने बाेधगया मंदिर कैंपस में रविवार की सुबह वज्रासन के निकट ध्यान लगाने के बाद कहीं.
अंतरराष्ट्रीय बाैद्ध समागम में भारत सहित 30 देशों के करीब दो सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें जापान व चीन के 20-20, रूस व अमेरिका के दो- दो, बांग्लादेश, स्लोवाक, दक्षिण कोरिया, ताइवान व स्पेन के तीन-तीनहांगकांग के चार, फ्रांस, इंडोनेशिया, भूटान, मंगोलिया व यूनाइटेड किंगडम के पांच-पांच, नेपाल व ऑस्ट्रेलिया के छह-छह, लाओस व श्रीलंका के सात-सात, जर्मनी और पोलैंड के आठ-आठ, सिंगापुर के नाै, मलेशिया के 10, कंबोडिया के 11, थाईलैंड के 13, म्यांमार के 15, वियतनाम के 17, नार्वे, ब्राजील व कनाडा के एक-एक प्रतिनिधि शामिल थे.
सभी प्रतिनिधियों को खादा, स्मृति चिह्न व स्मारिका भेंट की गयी
रविवार की सुबह भारत सहित सभी 30 देशों के करीब दाे साै प्रतिनिधियों ने महाबोधि मंदिर का दर्शन किया. उन्होंने महाबोधि मंदिर स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना की. इस अवसर पर विदेशी मेहमानों को विशेष प्रशिक्षक द्वारा महाबोधि वृक्ष के नीचे ध्यान करवाया गया. इस अवसर पर महायान व थेरवाद पंथों से संबंधित भिक्षुओं द्वारा सूतपाठ किया गया. मुख्य भिक्षु चलिंदा व महाबोधि महाविहार के अन्य भिक्षुआें द्वारा सभी प्रतिनिधियों को खादा ओढ़ा कर बारी-बारी से उनका अभिनंदन किया गया.
मगध प्रमंडल की आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी द्वारा बारी-बारी से सभी प्रतिनिधियों को कॉफीटेबल बुक, स्मृति चिह्न महाबोधि वृक्ष के पीपल का पत्ता व स्मारिका भेंट की गयी.
अवसर पर आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी, डीएम अभिषेक सिंह व सचिव बीटीएमसी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्हें बोधगया पधारने के लिए उनका विशेष स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया गया. डीएम ने प्रतिनिधियों से बातचीत में उनसे बोधगया के लिए सुझाव भी मांगे. डीएम ने कहा कि बोधगया के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
डीएम ने विदेशी मेहमानों को हर सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य महाबोधि मंदिर पधार कर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. यहां से प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एयरपाेर्ट गये, जहां से वे वाराणसी के लिए रवाना हाे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement