27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली आउटसोर्सिंग एजेंसी ने ठगा, अब दूसरी से भी है डर

गया : नयी आउटसोर्सिंग एजेंसी के कामकाज को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी नाराज हैं. उन लोगों को डर है कि पहले वाली कर तरह यह कंपनी भी उन्हें ठग लेगी. परेशान कर्मचारियों ने रविवार को एंबुलेंस सेवा को ठप कर दिया. जय प्रकाश नारायण अस्पताल कैंपस में सभी 102 एंबुलेंस को खड़ा कर दिया. कर्मचारियों ने […]

गया : नयी आउटसोर्सिंग एजेंसी के कामकाज को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी नाराज हैं. उन लोगों को डर है कि पहले वाली कर तरह यह कंपनी भी उन्हें ठग लेगी. परेशान कर्मचारियों ने रविवार को एंबुलेंस सेवा को ठप कर दिया. जय प्रकाश नारायण अस्पताल कैंपस में सभी 102 एंबुलेंस को खड़ा कर दिया. कर्मचारियों ने शहर में जुलूस निकाला और उसके बाद गांधी मैदान के पास पूरे दिन धरना पर बैठे रहे. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले एंबुलेंस कर्मी राज्य भर में एक दिन का हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
कर्मचारियों ने कहा कि हर मायने में उन लोगों का शोषण हो रहा है. बीते छह महीने से उन लोगों से लगातार 12 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है,जबकि वेतन आठ घंटे का दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों को कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पहले का अनुभव भी है खराब : इंटक के सचिव अशोक सिंह ने कहा कि अक्तूबर 2017 से 102 एंबुलेंस का संचालन आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है. जबरन अधिक घंटे तक काम लेने के अलावा इएसआइसी व इपीएफ की भी सही जानकारी कर्मचारियों को नहीं दी जा रही है. इपीएफ के नाम पर अक्तूबर से ही पैसे काटे जा रहे हैं,लेकिन किसी भी कर्मचारी के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किये गये. वेतन भी हमेशा 2-3 महीने लंबित ही रहता है. पुरानी एजेंसी को लेकर कर्मचारियों का अनुभव बेहद खराब रहा है.
डर है कि पिछली एजेंसी की तरह यह भी कर्मचारियों का पैसा हजम न कर जाये. पूर्व की एजेंसी ने कर्मचारियों को अगस्त 2013 से फरवरी 2014 तक का वेतन नहीं दिया था. एजेंसी के काम छोड़ने के बाद वह पैसे भी डूब गये. नयी एजेंसी के काम काज को देख कर फिर से कर्मचारी फिर से ठगे जाने को लेकर सशंकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें