35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां मंगलागौरी मंदिर से चांदी की योगिनी रूप प्रतिमा चोरी

गया : शक्ति पीठ के नाम से जाने जाने वाले पालनपीठ मां मंगला गौरी मंदिर के अंदर से योगिनी रूप प्रतिमा चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलागौरी मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष के शहर से बाहर रहने के कारण इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी जा सकी. हालांकि गुरुवार […]

गया : शक्ति पीठ के नाम से जाने जाने वाले पालनपीठ मां मंगला गौरी मंदिर के अंदर से योगिनी रूप प्रतिमा चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलागौरी मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष के शहर से बाहर रहने के कारण इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी जा सकी. हालांकि गुरुवार देर शाम अध्यक्ष के आने के बाद विष्णुपद थाने को प्रतिमा चोरी की लिखित सूचना दे दी गयी. मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुरुवार की रात वापस पहुंचे, तो बताया कि मंदिर में योगिनी माता की प्रतिमा चोरी की बात सही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति बुधवार की शाम सात बजे मंदिर में पूजा करने पहुंचा है. उसके बाद वही व्यक्ति बारिश होते समय रात नौ बजे भी मंदिर के अंदर गया है. बारिश होने के कारण मंदिर का गार्ड बगल की छावनी में चला गया था. इसका फायदा उठाकर ही प्रतिमा की चोरी की गयी है. सीसीटीवी में दिखनेवाले व्यक्ति से स्थानीय दुकानदार की भी एक दिन पहले झड़प हुई थी.
श्री प्रसाद ने बताया कि योगिनी माता की प्रतिमा लगभग एक किलो चांदी की बनी हुई थी. उनके शहर में नहीं रहने के कारण थाने को सूचना नहीं दी गयी थी. गया पहुंचते ही गुरुवार की शाम को विष्णुपद थाने को लिखित सूचना दे दी गयी है.
कई बार मंदिर सुरक्षा के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र
अध्यक्ष ने बताया कि कई बार जिला के वरीय पुलिस अधिकारी को मां मंगलागौरी मंदिर के सुरक्षा में पुलिस बल तैनाती के लिए पत्र लिखा गया है. यहां पर हर दिन सैकड़ों भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. भीड़ अधिक होने पर कई बार मंदिर परिसर में विधि-व्यवस्था कायम रखना प्रबंधन के लिए मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अब तक पुलिस बल की तैनाती मंदिर में नहीं की गयी है.
यह कहना है मंदिर से जुड़े लोगों का
लखन गिरी उर्फ लाल बाबा ने बताया कि बुधवार की शाम बारिश के बाद जब मंदिर में पहुंचा, तो लोगों ने बताया कि योगिनी रूप प्रतिमा मंदिर से चोरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि मंदिर में व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल कर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि मंदिर को ढंग से चलाया जा सके.
उन्हाेंने बताया कि मंदिर में जिस पुजारी की ड्यूटी होती है, वे अपने बदले किसी अन्य बाहरी लड़के को बैठा देते हैं. इस कारण मंदिर में और असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है. इधर, गुरुवार की शाम मंदिर में मौजूद पुजारी माड़नपुर के रहनेवाले विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि वे मंदिर के पुजारी नहीं हैं. यहां के पुजारी ने कुछ मजदूरी देकर यहां उसे पूजा करने के लिए बैठाया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर से एक किलो चांदी की योगिनी माता की प्रतिमा चोरी जाने की सूचना थाने को दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज में संदेहास्पद व्यक्ति की कुछ तस्वीर भी कैद है. मंगलवार को भी उस व्यक्ति से प्रसाद के पैसे को लेकर दुकानदार से कुछ बहस हुआ था. पट खुला रहते हुए मंदिर के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तौर से पुजारी की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बारे में मंदिर प्रबंधन को भी कारगर कदम उठाने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें