23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगी भुसुंडा मेला घोटाले की जांच !

गया: दो साल बीत जाने के बाद अब जा कर भुसुंडा पशु मेला घोटाले की जांच शुरू होने की उम्मीद जगी है. सोमवार को निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान ही 18 नवंबर, 2013 की एक […]

गया: दो साल बीत जाने के बाद अब जा कर भुसुंडा पशु मेला घोटाले की जांच शुरू होने की उम्मीद जगी है. सोमवार को निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई.

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान ही 18 नवंबर, 2013 की एक अन्य बैठक के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी गयी. इसी बैठक के प्रस्ताव में भुसुंडा पशु मेला घोटाले की जांच करा कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात लिखी गयी थी. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही अब यह तो तय हो गया कि मामले की जांच हर हाल में शुरू होगी. मेयर विभा देवी ने कहा कि जांच के प्रस्ताव को संपुष्ट कर दिया गया है. इस मामले में नगर आयुक्त अपने स्तर पर जांच करायेंगे. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

एक और घोटाले की दस्तक !: बात भुसुंडा पशु मेला की होते-होते अब एक और घोटाले का मामला सामने आ रहा है. पार्षद संतोष सिंह निगम कार्यालय के जीर्णोद्धार में घोटाला होने की बात कर रहे हैं. पिछले कई बैठकों से वह इस मामले को उठा रहे हैं. सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी इस मामले को उन्होंने उठाया. बैठक के ही दौरान उन्होंने निगम के जीर्णोद्धार और सामान की खरीदारी में अधिक कीमत दिखाये जाने आरोप लगाया. इसके लिए उन्होंने कमेटी के सामने साक्ष्य के तौर सामान के कंपनी रेट चार्ट भी पेश किया. पार्षद श्री सिंह ने बताया कि कमेटी ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें