Advertisement
तन्नु हत्याकांड में छठे गवाह की हुई गवाही, आरोपित तीन साल भी जा चुका है जेल
गया : तन्नु हत्याकांड में गुरुवार को पड़ोसी विजय प्रसाद की गवाही कोर्ट में हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत में हत्याकांड में छठे गवाह के रूप में विजय प्रसाद ने अपनी गवाही में कहा कि मैं एक दुकानदार हूं. घटना के दिन जब मैं अपनी दुकान बंद कर […]
गया : तन्नु हत्याकांड में गुरुवार को पड़ोसी विजय प्रसाद की गवाही कोर्ट में हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत में हत्याकांड में छठे गवाह के रूप में विजय प्रसाद ने अपनी गवाही में कहा कि मैं एक दुकानदार हूं. घटना के दिन जब मैं अपनी दुकान बंद कर घर पर खाना खाने आया, तो पता चला कि मोहल्ले से खेलने निकले तीन बच्चे अभी तक घर नहीं लौटे हैं. खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला है.
घटना के दूसरे दिन शाहमीर तक्या के समीप सूरज जख्मी हालत में मिला. उसने बताया कि अंकित को खिरियावां के पास मार कर फेंक दिया है. उसकी जानकारी के बाद सभी लोग घटना स्थल पहुंचें जहां अंकित को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया. सूरज ने यह भी बताया कि तन्नु के साथ दुष्कर्म कर छोटू रमानी ने मार कर फेंक दिया है.
उसने कोर्ट में खड़े छोटू रमानी की पहचान की. उसने अपनी गवाही में क्रम में यह भी कह कि छोटू रमानी तन्नु के पिता के घर में तीन साल पहले चोरी करने के मामले में वह जेल भी जा चुका है. इसी घटना को लेकर छोटू व तन्नु के पिता संजय प्रसाद के बीच बकझक हुई थी. इस मामले में सूचक की ओर से अधिवक्ता कमलेश कुमार सिन्हा व नवीन कुमार वहीं बचाव पक्ष की ओर से ललित कुमार गुप्ता ने बहस किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement