Advertisement
रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं है लाइट की व्यवस्था, गेटमैन परेशान
गया : शहर के करीमगंज गुमटी, एफसीआइ गुमटी, चाकंद गुमटी, इश्वर चौधरी हॉल्ट, रसलपुर गुमटी सहित अन्य रेलवे क्रॉसिंग पर लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गेटमैन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गेटमैनों ने बताया कि लाइट की समस्याओं के बारे में रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. […]
गया : शहर के करीमगंज गुमटी, एफसीआइ गुमटी, चाकंद गुमटी, इश्वर चौधरी हॉल्ट, रसलपुर गुमटी सहित अन्य रेलवे क्रॉसिंग पर लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गेटमैन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गेटमैनों ने बताया कि लाइट की समस्याओं के बारे में रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है.
लेकिन, आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता. निरीक्षण के दौरान वरीय अधिकारियों से लाइट की व्यवस्था की मांग की गयी थी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर सभी मानव रहित रेलवे फाटक पर अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की जायेगी. लेकिन, आज तक लाइट नहीं लगाये गये.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक : इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि गेटमैन के द्वारा लिखित रूप में आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि रेलवे फंड में 18 करोड़ रुपये आयेेेे हैें. जहां समस्याएं हैं, वहां दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मानव रहित रेलवे फाटकों पर अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement